(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद को लेकर सीएम ने की बैठक, कहा- 'केंद्र सरकार के सहयोग से करेंगे खात्मा'
Naxalites Attack: जनसंपर्क अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने घटना पर दुख व्यक्त किया है और शहीद को श्रद्धांजलि दी है. घायल जवान को उचित इलाज मुहैया कराने का भी निर्देश दिया है.
Chhattisgarh Naxalites Attack: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में रविवार (17 दिसंबर) को सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) का उप निरीक्षक शहीद हो गया और एक जवान घायल हो गया. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने घटना के बाद उच्चस्तरीय बैठक कर नक्सल विरोधी अभियान की समीक्षा की. सीएम विष्णु देव साय ने कहा, "हाल ही में नक्सली घटनाएं हुई हैं. अभी सरकार बदली है तो उनमें(नक्सली) बौखलाहट भी है. आज मैंने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की और सख्त निर्देश दिए हैं कि अगर सरकार बदली है तो नक्सलियों के साथ भी कड़ाई से निपटा जाए."
इस घटना को लेकर पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र में नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में सीआरपीएफ की 165वीं बटालियन के उप निरीक्षक सुधाकर रेड्डी शहीद हो गए तथा आरक्षक रामू गोली लगने से घायल हो गये. वहीं इससे पहले बस्तर संभाग में इस महीने अलग-अलग नक्सली घटनाओं में तीन सुरक्षाकर्मी मारे गए हैं और सात अन्य घायल हुए हैं.
अधिकारियों ने बताया कि रविवार सुबह सात बजे जगरगुंडा थाना अंतर्गत बेदरे शिविर से सीआरपीएफ की टीम उर्सांगल गांव की तरफ अभियान पर निकली थी. उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान नक्सलियों ने गोलीबारी की. घटना में रेड्डी शहीद हो गए तथा आरक्षक रामू गोली लगने से घायल हो गये.
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया घटना पर दुख व्यक्त
अधिकारियों ने बताया कि घायल जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि रेड्डी आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले के निवासी थे. राज्य के जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने घटना पर दुख व्यक्त किया है और शहीद को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को घायल जवान को उचित इलाज मुहैया कराने का भी निर्देश दिया है. अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने घटना के बाद उच्च स्तरीय बैठक कर नक्सल विरोधी अभियान की समीक्षा की. उन्होंने बताया कि बैठक में मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. अधिकारियों ने बताया कि साय ने अभियान में तेजी लाने का निर्देश दिया है.
'केंद्र सरकार के सहयोग से नक्सलवाद का खात्मा करेंगे'
मुख्यमंत्री ने कहा है कि हिंसा नक्सलियों की बौखलाहट को दर्शाता है. उन्होंने कहा, ‘‘विकास से लोगों का विश्वास जीतेंगे तथा केंद्र सरकार के सहयोग से नक्सलवाद का खात्मा करेंगे.’’ राज्य के बस्तर क्षेत्र, जिसमें कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर जिले शामिल हैं, में दो दिसंबर से अब तक अलग-अलग नक्सली घटनाओं में तीन सुरक्षाकर्मी शहीद हुए हैं और सात अन्य घायल हुए हैं. कांकेर जिले में 14 दिसंबर को नक्सलियों द्वारा किए गए विस्फोट में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान शहीद हो गया था. वहीं, 13 दिसंबर को नारायणपुर जिले में नक्सली हमले में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सीएएफ) का एक जवान शहीद हो गया था.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh News: बीजापुर में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के मंसूबों को किया नाकाम, 21 आईईडी बम किए निष्क्रिय