छत्तीसगढ़ में फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' होगी टैक्स फ्री, CM विष्णुदेव साय ने की घोषणा
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर सामने आई है. यहां सरकार ने फिल्म 'साबरमती रिपोर्ट' को टैक्स फ्री करने का फैसला किया है. CM विष्णुदेव साय ने आज इसकी घोषणा की.
The Sabarmati Report: छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर सामने आई है. यहां सरकार ने फिल्म 'साबरमती रिपोर्ट' को टैक्स फ्री करने का फैसला किया है. CM विष्णुदेव साय ने आज इसकी घोषणा की. गुजरात के गोधरा में साल 2002 में हुए अग्निकांड और उसके बाद गुजरात दंगों पर आधारित फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' रिलीज हो चुकी है.
विक्रांत मैसी की फिल्म का ट्रेलर आने के बाद से ही फिल्म विवादों में है. फिल्म के लीड एक्टर विक्रांत को धमकियां मिल चुकी हैं. इस फिल्म को छत्तीसगढ़ सरकार ने टैक्स फ्री करने का फैसला लिया है.
वहीं दूसरी ओर मध्य प्रदेश सरकार ने भी 2002 में गोधरा ट्रेन अग्निकांड पर आधारित फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को राज्य में कर मुक्त घोषित करने का फैसला किया है.
हमारी सरकार ने "द साबरमती रिपोर्ट" फिल्म को छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया है।
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) November 19, 2024
यह फिल्म इतिहास के उस भयावह सत्य को उजागर करने का अत्यंत सराहनीय और प्रभावशाली प्रयास है जिसे निहित स्वार्थ के लिए छुपाने का प्रयास किया गया था। यह फिल्म तात्कालिक सिस्टम की उस सच्चाई को…
‘द साबरमती रिपोर्ट’ की पीएम मोदी ने की तारीफ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म का जिक्र करते हुए कहा कि एक फर्जी कहानी सीमित समय तक ही चल सकती है. सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक उपयोगकर्ता की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘बहुत बढ़िया कहा आपने. यह अच्छी बात है कि यह सच्चाई सामने आ रही है और वह भी इस तरह से कि आम लोग इसे देख सकें. एक झूठी कहानी सीमित समय तक ही चल सकती है. आखिरकार, तथ्य हमेशा सामने आते हैं.’’
प्रधानमंत्री ने अपनी पोस्ट में फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की प्रशंसा भी की थी.
इसे भी पढ़ें: सीएम विष्णु देव साय ने नक्सल मोर्चे पर तैनात CRPF कैंप में बिताई रात, महिला कमांडो को परोसा भोजन