Chhattisgarh: डोंगरगढ़ स्टेशन के पास बड़ा हादसा, पटरी से उतरा शिवनाथ एक्सप्रेस का डब्बा, यात्रियों में मचा हड़कंप
Shivnath Express Derailed: शिवनाथ एक्सप्रेस का एक डब्बा पटरी से उतर गया. इससे यात्रियों में हड़कंप मच गया. हालांकि सभी यात्री सुरक्षित है.
Chhattisgarh News: बिलासपुर से नागपुर की ओर जाने वाली शिवनाथ एक्सप्रेस का एक यात्री कोच पटरी से उतरने से यात्रियों में हड़कंप मच गया. घटना देर रात दो बजे की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार पहले से लेट चल रही शिवनाथ एक्सप्रेस रात दो बजे डोंगरगढ़ स्टेशन पहुंची. प्लेटफार्म फॉर्म नंबर 3 पर जैसे ही ट्रेन पहुंची ट्रेन की एक यात्री बोगी पटरी से उतर गई. गहरी नींद में सोए यात्रियों को जोर का झटका लगा. यात्रियों में हड़कंप मच गया. ट्रेन में आग लगने की अफवाह भी फैल गई.
नागपुर से डीआरएम पहुंचे
शिवनाथ एक्सप्रेस के एक डब्बा पटरी से उतरने की जानकारी मिलते ही आनन फानन में गोंदिया से टेक्निकल टीम को बुलाया गया. नागपुर से भी डीआरएम समेत कई अधिकारी डोंगरगढ़ पहुंचे और सुधार कार्य कर सुबह ट्रेन को रवाना किया गया. राहत की बात यह थी कि किसी भी यात्री को किसी भी प्रकार की कोई चोट नहीं आई है. रेलवे के अधिकारियों ने घटना के जांच के आदेश दिए हैं. ट्रेन की पटरियों को फिर से दुरुस्त करने का कार्य किया जा रहा है.
बड़ा हादसा होने से टला
राहत की बात यह है कि इस दुर्घटना में किसी भी यात्रियों को चोट नहीं आई और न ही किसी तरह की जनहानि हुई. हालांकि यह कहा जा सकता है कि बड़ा हादसा होने से टल गया. गनीमत यह रही कि प्लेटफार्म पर पहुंचने के दौरान ट्रेन की रफ्तार धीमी थी. इस वजह से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ अगर ट्रेन की रफ्तार तेज रहती तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था. फिलहाल इस हादसे में किसी भी यात्रियों को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है तो वहीं रेलवे प्रशासन इस घटना की जांच में जुट गई है और फिर से पटरी को दुरुस्त करने का कार्य किया जा रहा है.
डीआरएम ने क्या कहा
नागपुर से आए डीआरएम एम उप्पल ने बताया कि बिलासपुर से जाने वाली शिवनाथ एक्सप्रेस के एक डिब्बा डिरेल होने की सूचना मिली. जिस पर से रेलवे की टीम वहां पहुंचकर राहत कार्य में जुट गई है. इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है. सभी यात्रियों को इस डब्बे से उतारकर दूसरे डब्बे में बैठा कर ट्रेन को करीब 1 घंटे बाद रवाना किया गया. इस मामले की जांच चल रही है जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि यह घटना कैसे हुई.
इसे भी पढ़ें:
Durg News: पूर्व सभापति-पार्षद पर अवैध वसूली को लेकर FIR दर्ज, हाईकोर्ट ने दिया था आदेश
Raipur News: रिम्स प्रबंधन पर लगा मानवाधिकार हनन का आरोप, छात्रों ने दर्ज कराई शिकायत