Chhattisgarh Cold Wave News: छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिले शीतलहर के चपेट में हैं. पिछले दो दिनों से राज्य में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. उत्तर भारत से आने वाली हवा का सबसे ज्यादा असर सरगुजा संभाग में पड़ रहा है. बढ़ती ठंड को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी जिला कलेक्टरों को ठंड से बचने की व्यवस्था के लिए निर्देश दिए हैं. दरअसल बढ़ते ठंड के कारण सरगुजा संभाग में ओस की बूंदे बर्फ जमने लगी हैं. पेंड्रा रोड में भी खेतों में ओस की बूंदे बर्फ जम रही हैं. रात में पारा 3 डिग्री तक लुढ़क जा रहा है. वहीं अंबिकापुर में पिछला तापमान 1 डिग्री तक रिकॉर्ड किया गया है. बढ़ती ठंड के चलते मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी कलेक्टरों को निर्देशित किया है कि अपने-अपने क्षेत्रों में अलाव जलाने व जरूरतमंदों को कंबल इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित करें. नागरिकों को ठंड के कारण किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए. इधर, रायपुर जिले में कल रात से ही बढ़ती ठंड के कारण अलग अलग चौक चौराहे में अलाव की व्यवस्था की जा रही है.
बढ़ती ठंड की वजह से मौसम विभाग ने अगले 24 से 48 घंटे में लिए येलो अलर्ट जारी किया है. लालपुर मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि प्रदेश के सरगुजा और बिलासपुर संभागों के सभी जिलों में कुछ पॉकेट में शीत लहर की संभावना है. इसके चलते अगले 24 घंटे के लिए दुर्ग, रायपुर और बस्तर संभागों के लिए चेतावनी जारी किया है. इसके अलावा सरगुजा और बिलासपुर संभाग में बढ़ते ठंड के चलाते अगले 48 घंटे के लिए यलो अलर्ट जारी किया है.
छत्तीसगढ़ के इन जिलों में तापमान सामान्य से कम
रायपुर में 9.2 डिग्री सेल्सियस जो सामान्य से 3.6 डिग्री कम है. माना एयरपोर्ट में 9.2डिग्री जो सामान्य से 3.5 डिग्री कम है. बिलासपुर जिले में 7.4 डिग्री सेल्सियस जो सामान्य से 5.7 डिग्री कम है. पेंड्रा रोड में 6.5 डिग्री जो सामान्य से 4.6 डिग्री कम है. अंबिकापुर में 5.4 डिग्री जो सामान्य से 3.3 डिग्री सेल्सियस कम है. जगदलपुर में 6.5 डिग्री सेल्सियस जो सामान्य से 4.4 डिग्री कम है. वहीं दुर्ग जिले में 5.6 डिग्री जो सामान्य से 4 डिग्री कम है. कोरिया जिले में सबसे 4 डिग्री सेल्सियस, कांकेर में 5.3 डिग्री सेल्सियस, कोरबा में 6 डिग्री सेल्सियस, दंतेवाडा में 6.3 डिग्री सेल्सियस, बीजापुर में 7.9 डिग्री सेल्सियस, धमतरी में 7.6 डिग्री, महासमुंद में 8.1डिग्री सेल्सियस, कुरूद में 6.5 डिग्री सेल्सियस और नारायणपुर में 7.7 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
यह भी पढ़ें-