Chhattisgarh Private College Fees: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में मेडिकल और इंजीनियरिंग सहित कई कोर्स के छात्रों को विनियामक समिति (Regulatory Committee) ने बड़ी राहत दी है. इस साल प्राइवेट कॉलेजों में फीस नहीं बढ़ाई गई है. विनियामक समिति ने कॉलेजों में छात्रों के एडमिशन के लिए फीस निर्धारित कर दी है और निजी शिक्षण संस्थानों को छात्रों से अतिरिक्त फीस नहीं लेने के लिए निर्देश दिया गया है. इससे छात्रों को बड़ी राहत मिलेगी.

 

फीस विनियामक समिति के अध्यक्ष प्रभात कुमार शास्त्री की अध्यक्षता में रायपुर में बुधवार को बैठक हुई है. इस बैठक में दो निजी मेडिकल कॉलेजों के एम.डी., एम.एस.(पी.जी.) के कुछ पाठ्यक्रमों के साथ कुछ निजी कॉलेजों, जिनमें फीस का निर्धारण नहीं हुआ था, के बी. फार्मेसी, डी. फार्मेसी, एम. फार्मेसी, एम.ई./एम.टेक, एम.सी.ए. और पी.एच.डी. (इंजीनियरिंग) पाठ्यक्रमों के लिए अंतरिम फीस निर्धारित की गई. फीस में कोई बढ़ोत्तरी अभी नहीं की गई है. शिक्षण संस्थाओं से यह भी कहा गया है कि छात्रों से निर्धारित फीस के अतिरिक्त कोई भी शुल्क न लिया जाए.

 

सबसे ज्यादा एमडी रेडियो डायग्नोसिस कोर्स का फीस

एमडी (Anaesthesiology) अधिकतम और न्यूनतम फीस 6 लाख रुपये, एमडी (Dermatology) अधिकतम और न्यूनतम फीस 7 लाख रुपये, एमडी (General Medicine) अधिकतम और न्यूनतम फीस 6 लाख रुपये, एमएस (General Surgery) अधिकतम और न्यूनतम फीस 6 लाख रुपये, एमडी (Obstetrics & Gynecology) अधिकतम और न्यूनतम फीस 6 लाख रुपये, एमएस (Ophthalmology) अधिकतम और न्यूनतम फीस 6 लाख रुपये, एमएस (Orthopedics) अधिकतम और न्यूनतम फीस 6 लाख रुपये, एमएस (Otorhinolaryngology) अधिकतम और न्यूनतम फीस 6 लाख रुपये तय किए गए हैं.

 


 

इन कोर्स के इतने लगेंगे फीस

इसके अलावा एमडी (Pediatrics) अधिकतम और न्यूनतम फीस 6 लाख रुपये, एमडी (Psychiatry) अधिकतम और न्यूनतम फीस 6 लाख रुपये, एमडी (Radiodiagnosis) अधिकतम और न्यूनतम फीस 8 लाख 50 हजार रुपये, एमडी (Respiratory Medicine) अधिकतम और न्यूनतम फीस 7 लाख रुपये, एमडी (Pharmacology) अधिकतम और न्यूनतम फीस 6 लाख रुपये, एमएस (Ophthalmology) अधिकतम और न्यूनतम फीस 6 लाख रुपये निर्धारित की गई हैं. 

 

इंजीनियरिंग कोर्स की फीस भी तय

इसी तरह बी.फार्मेसी के प्रति सेमेस्टर अधिकतम और न्यूनतम फीस 32 हजार 950 रुपये, डी. फार्मेसी के प्रति सेमेस्टर अधिकतम और न्यूनतम फीस 52 हजार 500 रुपये, एम. फार्मेसी के प्रति सेमेस्टर अधिकतम और न्यूनतम फीस 53 हजार 400 रुपये, पी.एच.डी. (इंजीनियरिंग) के प्रति सेमेस्टर अधिकतम और न्यूनतम फीस 32 हजार 875 रुपये, एम.ई./एम.टेक के प्रति सेमेस्टर अधिकतम और न्यूनतम फीस 30 हजार 350 रुपये, एम.सी.ए. के प्रति सेमेस्टर अधिकतम और न्यूनतम फीस 30 हजार 250 रुपये निर्धारित की गई हैं.

 

अतिरिक्त फीस लेने पर होगी कार्रवाई 

समिति के अध्यक्ष प्रभात कुमार शास्त्री ने शिक्षण संस्थाओं को कहा गया है कि छात्रों से कोई भी अतिरिक्त शुल्क न लें. यदि लेंगे तो इस पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. पहले भी यदि किसी निजी शिक्षण संस्थाओं ने अतिरिक्त फीस लिया गया हो, तो उस पर भी शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.