छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना मामलों के मद्देनजर सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटी ऑफलाइन क्लासेस के लिए बंद कर दिए गए हैं. राज्य सरकार ने इस बाबत निर्देश देते हुए कहा कि सभी शैक्षिक संस्थानों में ऑफलाइन क्लासेस तत्काल प्रभाव से बंद कर दी जाएं. ऑनलाइन क्लासेस चल सकती हैं.


जहां तक परीक्षाओं की बात है तो इस संबंध में निर्णय लेने का अधिकार कॉलेज और यूनिवर्सिटी को दिया गया है. वे जैसा चाहे वैसा कर सकते हैं. इस तरह एग्जाम ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से कंडक्ट कराए जा सकते हैं.


कॉलेज खुद करें फैसला -


स्टेट गवर्नमेंट ने फिलहाल परीक्षाएं ब्लेंडेड मोड यानी मिश्रित रूप में कराने के निर्देश दिए हैं. साथ ही ये निर्णय संस्थान पर ही छोड़ा है. अब यहां के कॉलेज और यूनिवर्सिटी परीक्षा के संबंध में खुद फैसला करेंगे. परीक्षा ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों तरह से हो सकती हैं.


ऑनलाइन होंगी क्लासेस –


कॉलेज और यूनिवर्सिटी बंद करने का फैसला आने के बाद से यहां के संस्थान ऑनलाइन क्लासेस कराएंगे. ऑफलाइन क्लासेस कब तक बंद रहेंगी इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है पर कोरोना के हालात देखते हुए ही आगे फैसला लिया जाएगा.


स्कूल पहले ही हो गए थे बंद –


बता दें कि छत्तीसगढ़ के स्कूलों को पहले ही कोरोना के कारण बंद कर दिया गया था. हालांकि ये निर्णय भी जिला प्रशासन को सौंपा गया था और कहा गया था कि वे अपने एरिया में कोविड की स्थिति देखते हुए फैसला ले सकते हैं.


स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटीज कब से खुलेंगे या कब परीक्षाएं होंगी इस बारे में कुछ ही समय में जानकारी दी जाएगी. कोरोना केसेस में कमी आने के बाद ही इस बाबत कोई फैसला हो पाएगा.


यह भी पढ़ें:


UPPCL Recruitment 2021-22: उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के असिस्टेंट इंजीनियर पदों के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, इस तारीख के पहले कर दें अप्लाई 


Delhi University Recruitment 2021-22: डीयू के राम लाल आनंद कॉलेज में नॉन-टीचिंग पदों पर चल रही हैं भर्तियां, अंतिम तारीख है पास जल्द करें अप्लाई