छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के कुकदुर थाना इलाके में एक बड़ा हादसा होने से टल गया है. यहां दो स्कूल बसों के बीच जोरदार भिडंत हो गई है. जिसके बाद एक बस खेत में जाकर पलट गई. बस में 10 स्कूली बच्चे सवार थे. जिन्हें हल्की चोटें आई है. चार बच्चे घायल हुए हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने खेत में पलटे बस से बच्चों को बाहर निकाला और स्थानीय पुलिस को इस दुर्घटना की सूचना दी.


दर्जनभर बच्चे बस में थे सवार


मि ली जानकारी के मुताबिक हादसा मंगलवार सुबह नेऊर गांव के पास हुआ है. पंडरिया के एमबिशन स्कूल और सनराइज स्कूल की बस स्कूली बच्चों को लेकर जा रही थी. तेज रफ्तार गाड़ी के चलते दोनों स्कूल बस आमने सामने से टकरा गई. टक्कर के बाद एमबिशन स्कूल की बस खेत में पलट गई. पास खड़े ग्रामीणों ने दुर्घटना के फौरन बाद खेत में कूद कर सभी बच्चों को बस से बाहर निकाला.  दुर्घटना के दौरान एक बस खाली थी. जबकि जो बस पलटी उसमें 10पंडरिया के एमबिशन स्कूल और सनराइज स्कूल की बस  बच्चे सवार थे. जिन्हें हल्की चोटें आई है. इस घटना में चार बच्चे घायल हुए हैं और एक बच्ची को गंभीर चोट आई जिसे कुकदूर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.


पुलिस जांच में जुटी


पुलिस ने बताया कि आज सुबह दो स्कूल बसों के बीच टक्कर हुई थी. जिसमें एक बस बारिश के चलते स्लीप खाकर खेत जाकर पलट गई. इस हादसे कुछ बच्चों को मामूली चोटें आई है. जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है.


इसे भी पढ़ें:


Khandwa news: खंडवा रेलवे स्टेशन पर लिफ्ट में फंसा गया परिवार, 4 घंटे बाद सुरक्षित निकाला गया


Khandwa Viral Video: हाथ मे तिरंगा लेकर डांस करते हुए शख्स का वीडियो वायरल, लोग बोले- ये देशभक्ति का इजहार