Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार लगातार जारी है लेकिन इस बीच एक राहत भरी खबर आई है. शुक्रवार को जितने नए मरीज मिले उससे करीब एक हजार अधिक मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक हो गए है. पिछले 24 घंटे में 5,029 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले लेकिन इन्हीं 24 घंटे में 6,001 मरीज स्वस्थ हुए हैं.


औसत पॉजिटिविटी दर घटकर 10.67 प्रतिशत 
दरअसल शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में 47,124 लोगों की जांच की गई इसमें 5,029 नए संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है और इसके बाद प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 2 प्रतिशत घटकर 10.67 प्रतिशत हो गई है. पिछले 24 घंटे में 8 संक्रमितों की मौत हुई है.


राजधानी में सर्वाधिक 1,183 नए मरीज मिले
राजधानी रायपुर कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है. रोजाना हजार से अधिक मरीज मिल रहे हैं. पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा रायपुर में 1,183 नए पॉजिटिव मरीज मिले, दुर्ग 712, रायगढ़ 369, बिलासपुर 337 , राजनांदगांव 278, जांजगीर-चांपा 169, सरगुजा 204 और कोरबा में 175 नए केस मिले है. इसके बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 30,756 हो गई है.


21 दिनों में 105 की मौत
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की मौत का सिलसिला जारी है. बीते 21 दिनों में 105 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 8 पॉजिटिव मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई है. इसमें दुर्ग 1, बालोद 1, रायपुर 1, बलौदा बाजार 1, सूरजपुर 1, बलरामपुर 1 और बस्तर में 2 की मौत हुई. इसके साथ ही राज्य में अबतक कोरोना से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 13,705 हो गया है. 


ये भी पढ़ें:


Bijapur News: नक्सलियों ने सड़क बनाने में लगी 3 गाड़ियों को फूंका, मजदूरों को बंधक बनाकर दे दी ये धमकी


Sehore News: निलंबित टीआई ने दी महिला नायब तहसीलदार को धमकी, पुलिस ने नहीं की कार्रवाई तो एसपी ने किया हस्तक्षेप