(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Chhattisgarh: नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों पर बढ़ा ग्रामीणों का विश्वास, पहले देख छुप जाते थे, अब करते हैं डांस
Bastar News: नक्सलियों का गढ़ कहे जाने वाले मीनपा गांव में पुलिस कैंप खोला गया है इस कैंप के खुलने के बाद लगातार नक्सली बैकफुट पर हैं. इलाके में ग्रामीणों का भरोसा भी अब जवानों पर बढ़ा है.
Chhattisgarh Soldiers Posted on Naxal Areas: कभी अपने गांव में जवानों की धमक से अपने घरों में छुपने वाले ग्रामीण अब शादी समारोह या किया सामाजिक आयोजन में बकायदा जवानों को न्योता दे रहे हैं. मामला घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र सुकमा (Sukma) जिले के मीनपा में सामने आया है. दरअसल, इन दिनों मीनपा के ग्रामीणों के साथ 206 कोबरा बटालियन (Cobra Battalion) के जवानों का डांस (Dance) करते हुए वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) में जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जवान स्थानीय आदिवासी ग्रामीणों के साथ शादी समारोह में झूमते नजर आ रहे हैं. पहले जवानों के भय से ग्रामीण अपने घरों में छुप जाते थे, लेकिन अब लगातार नक्सलियों (Naxalites) के बैकफुट पर आने से इस तरह की तस्वीरें निकल कर सामने आ रही हैं. ग्रामीण जवानों को अपने घर शादी समारोह और सामाजिक कार्यक्रमों में आमंत्रित कर मेहमानों की तरह व्यवहार कर रहे हैं.
शादी समारोह में शामिल हुए कोबरा के जवान
जानकारी के मुताबिक नक्सलियों का गढ़ कहे जाने वाले मीनपा गांव में हाल ही में पुलिस कैंप खोला गया है और इस कैंप के खुलने के बाद लगातार नक्सली बैकफुट पर हैं. वहीं धीरे-धीरे इन इलाकों में सड़क, बिजली और ग्रामीणों को मूलभूत सुविधा मिलने के बाद ग्रामीण एक अच्छी जिंदगी जी रहे हैं और इसके लिए अर्धसैनिक बलों का धन्यवाद भी कर रहे हैं. अब जवानों के बीच ग्रामीणों का विश्वास और भरोसा दिखाई देने लगा है. गुरुवार को मीनपा गांव में एक ग्रामीण ने अपने शादी के मौके पर कोबरा 206 वाहिनी के अधिकारियों को भी आमंत्रित किया तो अधिकारियों ने भी आमंत्रण को स्वीकार किया और शादी समारोह में शामिल हुए. इस दौरान जवानों ने ग्रामीणों के साथ पारंपरिक नृत्य भी किया. कोबरा बटालियन के डिप्टी कमांडेंट सौरव यादव और प्रशांत राय ने जानकारी देते हुए कहा कि अब ग्रामीण बड़े विश्वास और खुशी के साथ हमसे मिलते हैं और हमें शादी में आमंत्रित कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने की जवानों की तारीफ
इधर, इस वीडियो के वायरल होने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी कहा कि अब बस्तर बदल रहा है और नक्सली दहशत भी लगातार कम हो रही है. यही वजह है कि ग्रामीण जवानों पर भरोसा कर रहे हैं और घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पुलिस कैंप खुलने से और ग्रामीणों की मदद करने से जवानों पर विश्वास और भरोसा बढ़ गया है. ग्रामीण अब अपने शादी समारोह या किसी भी सामाजिक कार्यक्रम में जवानों को न्योता दे रहे हैं और अब अंदरूनी क्षेत्रों में सुखद माहौल भी देखने को मिल रहा है.
ये भी पढ़ें:
Durg News: पोस्टमार्ट रिपोर्ट में खुल गई पति की पोल, पत्नी की आत्महत्या की झूठी कहानी मर्डर में बदली