Chhattisgarh by-election: छत्तीसगढ़ में भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव (Bhanupratpur by-election) को सत्ता का सेमीफाइनल माना जा रहा है, क्योंकि इस उपचुनाव के बाद सीधे मिशन 2023 में राजनीतिक पार्टियां उतरेंगी. इसके लिए बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) दोनों ने ही तैयारी तेज कर दी हैं. इस उपचुनाव में कांग्रेस और बीजेपी के बीच टक्कर है, बीजेपी ने तो अपने उम्मीदवार के नाम का तो एलान कर दिया है. लेकिन कांग्रेस ने अभी तक टिकट फाइनल नहीं किया है. कांग्रेस आज अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर सकती है. 


कांग्रेस किसे दे सकती है टिकट
दरअसल उपचुनाव (Bhanupratappur By Election) को लेकर कांग्रेस चुनाव समिति की दो बैठकें कर चुकी है. पहली बैठक में 14 दावेदारों ने उम्मीदवारी पेश की है. इसके बाद इन नामों पर पार्टी ने सर्वे कराया और सोमवार को फिर बैठक कर 4 नामों का पैनल हाईकमान को भेजा गया. इसमें मनोज मंडावी की पत्नी सावित्री मंडावी और कांग्रेस नेता बीरेश ठाकुर का नाम सबसे आगे है. इसके बाद भी सावित्री मंडावी सबसे मजबूत प्रत्याशी मानी जा रही हैं. बताया जा रहा है कि कांग्रेस आज अपने प्रत्याशी के नाम का एलान कर सकती है.


बीजेपी का टिकट किसे मिला
बीजेपी चुनाव समिति ने भी बैठक करके पांच नामों का पैनल हाईकमान के पास भेजा था. बीजेपी के पास 17 लोगों के नाम सामने आए थे. जिन्होंने उपचुनाव में अपनी दावेदारी पेश की थी. इसमें शॉर्टलिस्ट कर पार्टी ने पांच नाम शीर्ष नेतृत्व के पास भेजा था. पार्टी हाई कमान ने ब्रह्मानंद नेताम के नाम पर मुहर लगाई है. भानुप्रतापपुर में बीजेपी का टिकट मांगने वालों में सरकारी नौकरी छोड़कर राजनीति के मैदान में कूदने वाले परमानंद तेता का भी नाम था. पूर्व जनपद अध्यक्ष रामबाई गोटा का नाम भी भेजा गया था. 


नामांकन करने में बचा दो दिन
विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी के निधन के बाद ये उपचुनाव हो रहा है. इसके लिए 10 नवंबर से प्रत्याशियों के लिए नामांकन शुरू हो गया है. अबतक 10 से अधिक लोगों ने नामांकन दाखिल कर दिया है. नामांकन 17 नवंबर तक दाखिल किया जा सकता है. इसके लिए केवल दो दिन का समय बचा है. इसलिए माना जा रहा है कि आज कांग्रेस अपने प्रत्याशी के नाम का एलान कर सकती है. 


Chhattisgarh Politics: भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए BJP ने किया प्रत्याशी का एलान, जानें किसे मिला टिकट