Congress Candidates List: छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की लिस्ट, भूपेश बघेल समेत इन दिग्गजों को टिकट
Chhattisgarh Congress Candidate List 2024: कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहले लिस्ट जारी कर दी है. इसमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भी नाम शामिल है.
Congress Candidate List: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में कई दिग्गजों का नाम है. पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राजनंदगांव से उम्मीदवार बनाया है. वहीं पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू को महासमुंद से प्रत्याशी बनाया गया है.
जांजगीर चांपा (एससी) से शिवकुमार देहरिया, कोरबा से ज्योत्सना महंत, दुर्ग से राजेंद्र साहू और रायपुर से विकास उपाध्याय को उम्मीदवार बनाया गया है.
इससे पहले न्यूज एजेंसी पीटीआई के हवाले से सूत्रों ने बताया कि पूर्व उप-मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव चुनाव नहीं लड़ेंगे.
भूपेश बघेल का मुकाबला बीजेपी के संतोष पांडे से होगा. वहीं महासमुंद सीट पर वरिष्ठ नेता ताम्रध्वज साहू और रूप कुमार चौधरी आमने-सामने होंगे.
कांग्रेस ने उम्मीदवारों के नाम पर मंथन के लिए अपनी केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की गुरुवार को बैठक बुलाई थी. इस बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और समिति के अन्य नेता शामिल हुए.
बीजेपी के उम्मीदवार
छत्तीसगढ़ में लोकसभा की 11 सीटें हैं. बीजेपी सभी 11 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है. पार्टी ने सरगुजा से चिंतामणि महाराज, रायगढ़ को राधेश्याम राठिया, जांजगीर-चंपा से कमलेश जांगड़े, कोरबा से सरोज पांडे, बिलासपुर से तोखन साहू, राजनंदगांव से संतोष पांडे, दुर्ग से विजय बघेल, रायपुर से बृजमोहन अग्रवाल, महासमुंद से रूप कुमारी चौधरी, बस्तर से महेश कश्यप और कांकेर से भोजराज नाग को उम्मीदवार बनाया है.
छत्तीसगढ़ की सभी सीटों पर इस समय बीजेपी का कब्जा है.
विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार
हाल के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को सत्ता से हाथ धोना पड़ा था. पांच साल तक सत्ता में रही कांग्रेस 90 में से 35 सीटें ही मिली. वहीं बीजेपी ने 54 सीटों पर जीत दर्ज की. एक सीट जीजीपी के खाते में गई थी.
Lok Sabha Election: महाराष्ट्र में सीट पर महायुती की टेंशन, अमित शाह निकालेंगे समाधान