Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए लंबे इंतजार के बाद कांग्रेस ने प्रत्याशियों का एलान कर दिया है. कांग्रेस की पहली सूची में 30 प्रत्याशियों के टिकट का एलान किया गया है जिसमें सीएम, डिप्टी सीएम और मंत्रियों के भी नाम हैं. इसके अलावा पार्टी ने रमन सिंह के खिलाफ भी प्रत्याशी का एलान कर दिया है.
कांग्रेस ने सभी मंत्रियों को फिर से टिकट दे दिया है. इसके अलावा सांसद दीपक बैज को फिर से विधानसभा चुनाव में उतारा गया है . राजनांदगांव से सबसे चौंकाने वाला चेहरा चुनावी मैदान में उतारा गया है . पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के खिलाफ गिरीश देवांगन को पार्टी ने चुनावी मैदान में उतारा है. राजनांदगांव से गिरीश देवांगन को कांग्रेस ने टिकट दिया है. वह रमन सिंह के ख़िलाफ़ चुनाव लड़ेंगे.
कांग्रेस ने दी प्रतिक्रिया
प्रत्याशियों के एलान के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट भी किया. छग कांग्रेस ने लिखा- कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा आसन्न विधानसभा चुनावों के लिए 30 नामों की प्रथम सूची जारी कर दी गई है. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से सभी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं, एक बार पुनः छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का परचम लहराने के लिए हम तैयार हैं.
सरकार के मंत्रियों की बात करें तो कांग्रेस ने पहली लिस्ट में सीएम भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम त्रिभुवनेश्वर शरण सिंहदेव (टीएस सिंहदेव), स्पीकर चरण दास मंहत, मोहन मरकाम , ताम्रध्वज साहू, मोहम्मद अकबर, रविंद्र चौबे, जय सिंह अग्रवाल, उमेश पटेल, अनिला भेंडिया , शिवकुमार दहरिया अमरजीत भगत, और कवासी लखमा के टिकट का एलान कर दिया है.