Rajya Sabha Election 2022: राज्यसभा उम्मीदवारों के नाम पर मंथन करने छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम दिल्ली रवाना हो गए है. छत्तीसगढ़ के कोटे से राज्यसभा की दो सीटें खाली हो रही हैं. मरकाम प्रत्याशियों पर मुहर लगाने के लिए हाईकमान से मुलाकात करेंगे. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी जल्द दिल्ली रवाना होंगे और 31 मई से पहले दोनों सीट पर नाम फाइनल कर लिया जाएगा. हालांकि कांग्रेस नेताओं में भी राज्यसभा जाने के लिए होड़ मची है.


छत्तीसगढ़ के कोटे से कौन जाएगा राज्यसभा?


छत्तीसगढ़ में राज्यसभा की खाली हो रही 2 सीटों को भरने के लिए 10 जून को चुनाव होंगे और विधानसभा में पर्याप्त बहुमत होने के कारण कांग्रेस उम्मीदवार ही राज्यसभा जाएंगे. लेकिन उम्मीदवारों के नाम पर पेंच फंसा है कि किसे राज्यसभा भेजा जाए. राज्य और राज्य से बाहर के कांग्रेसी नेताओं ने राज्यसभा जाने की इच्छा जताई है. प्रदेश कांग्रेस के सामने सबसे बड़ी चुनौती दावेदारी पर अंतिम मुहर लगाने की है. इसका निर्णय कांग्रेस हाईकमान के ऊपर छोड़ा गया है.


Chhattisgarh Monsoon Update: छत्तीसगढ़ में अब 6 जून नहीं बल्कि इस तारीख को मानसून देगा दस्तक, जानें- मौसम का ताजा अपडेट


मरकाम लिस्ट लेकर गए हाईकमान के पास


आज मोहन मरकाम छत्तीसगढ़ के कांग्रेसी नेताओं की एक लिस्ट लेकर दिल्ली रवाना हुए है. लिस्ट में राज्यसभा जाने की इच्छा जतानेवाले छत्तीसगढ़ के नेताओं का नाम है. शुक्रवार को कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी ने मीडिया से बातचीत में साफ कर दिया था कि उम्मीदवारों के नाम का फैसला कांग्रेस हाईकमान ही करेगा. बताया जा रहा है कि नामों को फाइनल करने के लिए एक बैठक हो सकती है. बैठक बाद ही राज्यसभा के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी.


लिस्ट में मौजूद उम्मीदवारों के नामों पर होगी चर्चा


राज्यसभा जाने के लिए आधा दर्जन नाम अबतक सामने आ चुके हैं. लेकिन इस बार भी पिछली बार की तरफ फार्मूला अपनाया जा सकता है. पिछली बार एक छत्तीसगढ़ और एक पंजाब के कांग्रेस नेता को राज्यसभा भेजा गया था. राज्यसभा के लिए छत्तीसगढ़ से विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत का नाम सबसे पहले आया. इसके बाद एससी समाज के पूर्व सांसद पी आर खूंटे ने कांग्रेस हाईकमान को पत्र लिखा है. कांग्रेस चिकित्सा शिक्षा प्रकोष्ठ के नेता राकेश गुप्ता को राज्यसभा भेजने के लिए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखा है. राज्य से बाहर की बात करें तो इस बार प्रियंका गांधी को भी राज्यसभा भेजने की चर्चा चल रही है और उत्तर प्रदेश से एक नया नाम प्रमोद तिवारी का भी चल रहा है. 


राज्यसभा की सीट के लिए 10 जून को होगा चुनाव


गौरतलब है कि चुनाव के लिए 24 मई से नामांकन शुरू हो चुका है. प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 31 मई है. 3 जून तक उम्मीदवार नाम वापस ले सकते हैं. इसके बाद सीधे 10 जून को उम्मीदवारों के नाम पर वोटिंग होगी. चुनाव के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. सुबह 9 से 4 बजे तक वोटिंग होगी. शाम 5 बजे काउंटिंग शुरू होगी और शाम तक रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा. 


Chhattisgarh: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की घोषणा- बस्तर शिक्षा कॉलेज में अब डीएड के साथ होगा बीएड भी