Chhattisgarh News: पाकिस्तान के राजनेता बिलावल भुट्टो के बयान पर भारत में जमकर विरोध हो रहा है. बीजेपी बिलावल भुट्टो का पुतला दहन कर रही है. देश के प्रधानमंत्री के अपमान के विरोध में पूरा देश एकजुट हो गया है. विपक्ष की तरफ से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री के साथ खड़े होने की बात कही है. इसके अलावा वो पाकिस्तानी नेता पर जमकर बरसे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ विपक्ष भी खड़ा
दरअसल शनिवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर बिलावल भुट्टो के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि बिलावल भुट्टो बच्चा है. उसके बयान को मैं निंदा करता हूं और देश के प्रधानमंत्री के बारे में इस प्रकार से कोई बोले ये बिलकुल बर्दास्त नहीं है. इसका कड़ा प्रतिवाद नहीं इसको करारा जवाब भी दिया जाना चाहिए. हमारे देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ दूसरे देश का राजनेता इस प्रकार की भाषा का कैसे प्रयोग कर सकता है? इसके लिए राजनीतिक हो या चाहे कूटनीतिक हो इसका जवाब दिया जाना चाहिए और देश के प्रधानमंत्री के साथ हम सब खड़े है.
प्रधानमंत्री के सम्मान में रत्ती भर कमी बर्दास्त नहीं
वहीं देश में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सत्ता की सबसे बड़ी लड़ाई है. राजनीति में एक दूसरे का जमकर विरोध करते है. इसपर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हमारे राजनीति विचारधारा है उसके प्रति प्रतिबंध है, लेकिन जब देश का मामला आएगा तो वो देश के प्रधानमंत्री हैं हम सबके प्रधानमंत्री हैं. उनके सम्मान में एक रत्ती भी कमी आए हमको बर्दास्त नहीं है.
बिलावल के पुतले को जूतों से पीट कर जलाया गया
इसके अलावा छत्तीसगढ़ में बिलावल का बीजेपी ने पुतला दहन भी किया है. पाकिस्तानी मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पुतले को पहले जूतों से पीटा और इसके बाद बिलावल का पुतला दहन किया गया है. भाजयुमो नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे विश्व में भारत की पहचान एक सशक्त राष्ट्र के रूप में बनी है और यही बात भारत विरोधी राष्ट्रों को हजम नही हो रही. पाकिस्तान और अराजकता एक दूसरे के पूरक बन गए हैं. हर मोर्चें पर विफल पाकिस्तान के विदेश मंत्री का बयान उनकी हताशा और निराशा को दर्शाता है.