Chhattisgarh Election: कांग्रेस की चुनावी तैयारी तेज, स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के बाद आज रात चुनाव समिति की बड़ी बैठक
Chhattisgarh Election: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की चुनावी तैयारी तेज हो गई है. आज रात में चुनाव समिति की बड़ी बैठक आयोजित की गई है. इसमें सभी बड़े कांग्रेस के नेता शामिल रहेंगे.
Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh assembly election) नजदीक आते है ही राजनीति पार्टियों की तैयारी तेज हो गई है. कांग्रेस (Congress)पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पूरी तरह से तैयारी में जुट गई है. स्वतंत्रता दिवस (Independence day)की रात कांग्रेस चुनाव समिति की बड़ी बैठक आयोजित की गई है. इस बैठक में छत्तीसगढ़ के चुनावी रणनीति बनाई जाएगी. राज्य के 90 विधानसभा सीट में अपनी तैयारी और प्रत्याशियों के नामों को लेकर जरूरी निर्देश दिए जा सकते है.
स्वतंत्रता दिवस के दिन भी कांग्रेस की आज बड़ी बैठक
दरअसल, स्वतंत्रता दिवस के अलग-अलग कार्यक्रम में चुनाव समिति के सदस्य आज दिनभर लगे हुए हैं. लेकिन नेताओं को आज रात को भी चैन नहीं है. कांग्रेस चुनावी समिति के अध्यक्ष दीपक बैज ने आज रात 8:30 बजे बैठक बुलाई है. ये बैठक रायपुर में कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय होगी. जो नेता रायपुर से बाहर है सभी देर शाम तक रायपुर पहुंचेंगे इसके बाद चुनाव समिति के अध्यक्ष समेत 22 सदस्यों की मौजूदगी में आगे की रणनीति पर चर्चा होगी. इसके लिए इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है.
प्रत्याशियों के नाम बैठक में हो सकता है चर्चा
आपको बता दें कि, 2 दिन पहले ही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने जांजगीर चांपा जिले में चुनावी शंखनाद कर दिया है. इसके बाद कांग्रेस पार्टी की चुनावी तैयारी और तेज हो गई है. कयास लगाए जा रहे है की कांग्रेस पार्टी टिकट वितरण और जिताऊ कैंडिडेट के नामों पर चर्चा कर सकते है. राज्य में 19 विधानसभा सीट ऐसे है जहां कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है. इन सीटों की रणनीति पर चर्चा हो सकती है. इसके अलावा बाकी 71 विधानसभा सीट पर कांग्रेस के विधायक है. लेकिन जिन विधायकों के परफॉर्मेस खराब है. इसपर भी बैठक में फैसला लिया जा सकता है.
चुनाव समिति की बैठक में ये नेता होंगे शामिल
गौरतलब है कि इससे पहले कांग्रेस गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के बंगले में औपचारिक बैठक हो चुकी है. अब कांग्रेस भवन में मंगलवार को प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा की मौजूदगी में प्रदेश चुनाव समिति की बैठक होगी. वहीं इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद दीपक बैज, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत, उप मुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव, मंत्री ताम्रध्वज साहू, मंत्री रविन्द्र चौबे, मंत्री मो. अकबर, मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, मंत्री अनिला भेडिया, मंत्री जयसिंह अग्रवाल, मंत्री मोहन मरकाम, मंत्री गुरू रूद्र कुमार, पूर्व अध्यक्ष धनेन्द्र साहू, पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा, विधायक अमितेष शुक्ल, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, एआईसीसी सचिव राजेश तिवारी, पारस चोपड़ा, प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष, प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष, प्रदेश एनएसयूआई अध्यक्ष, प्रदेश सेवादल के मुख्य संगठक शामिल होगें.