Congress Leader Ajay Singh Attack on MLA Vikram Mandavi: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) युवा आयोग के सदस्य और कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता अजय सिंह (Ajay Sing) ने एक बार फिर बीजापुर (Bijapur) के कांग्रेसी विधायक विक्रम मंडावी (Vikram Mandavi) पर उन्हें सीएम कार्यक्रम से बेदखल करने का आरोप लगाया है. दरअसल, गुरुवार को भेंट- मुलाकात कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) बीजापुर पहुंचे हैं. इस भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में ही कांग्रेसी नेता और युवा आयोग के सदस्य अजय सिंह भी मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे हुए थे, लेकिन उन्हें गेट पर ही जिले के एसपी और कलेक्टर ने रोक लिया और अंदर आने से मना कर दिया.
विधायक पर लगाया ये आरोप
युवा आयोग के सदस्य अजय सिंह ने बताया कि अंदर आने की मनाही की वजह पूछने पर एसपी और कलेक्टर ने ऊपर से दबाव होने की बात कही और उन्हें सीएम से मिलने नहीं आने देने को कहा गया है. अजय सिंह ने कहा कि कलेक्टर और एसपी ने सीएम हाउस से मिले आदेश के तहत उन्हें कार्यक्रम में शामिल नहीं होने देने की बात कही. उनका आरोप है कि ये पूरी साजिश बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी की है, उन्होंने कहा कि विधायक नहीं चाहते हैं कि मेरी मुलाकात मुख्यमंत्री से हो और मैं मुख्यमंत्री के सामने उनके भ्रष्टाचार के सारे राज खोल दूं, ऐसे में उन्होंने ही सीएम के भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में आने से उन्हें जिले के एसपी- कलेक्टर के माध्यम से मना करवा दिया.
अजय सिंह और विक्रम मंडावी के बीच जारी है खींचतान
इस मामले में बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी से उनका पक्ष लेने के लिए संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया. गौरतलब है कि, विधायक की शिकायत के बाद ही अजय सिंह को कुछ दिन पहले ही कांग्रेस से 6 साल के लिए निष्कासित किया गया है. हालांकि, अभी भी वो युवा आयोग के सदस्य बने हुए हैं, लेकिन पिछले कुछ महीनों से स्थानीय विधायक और अजय सिंह के बीच खींचतान जारी है. दोनों के बीच पुरानी खींचतान सुलझने की बजाय और भी बिगड़ती जा रही है.
ये भी पढ़ें: