Chhattisgarh News: तेलंगाना पुलिस ने दो हार्डकोर महिला नक्सलियों के साथ तीन नक्सली समर्थकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली समर्थकों में छत्तीसगढ़ के बीजापुर एरिया का एक कांग्रेसी नेता भी शामिल है. कांग्रेसी नेता काफी लंबे समय से नक्सलियों का सहयोगी बनकर काम कर रहा था. दोनों महिला नक्सली केजी सत्यम के साथ इलाज कराने बीजापुर से वारंगल जा रही थीं. केजी सत्यम भोपालपटनम ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का महामंत्री है. सूचना मिलने पर तेलंगाना की टास्क फोर्स और हनुमकोंडा पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर दो महिला नक्सलियों के साथ तीन नक्सली समर्थकों केजी सत्यम, गुड्डी गोपाल, असम सोहेन को गिरफ्तार कर लिया.


दो महिला नक्सलियों के साथ तीन नक्सली समर्थक गिरफ्तार


पुलिस ने बताया कि कांग्रेसी नेता केजी सत्यम समेत अन्य दो नक्सली समर्थक दोनों महिला नक्सली को बीमार होने पर बीजापुर से बेहतर इलाज के लिए वारंगल ले जा रहे थे. सूचना मिलने पर तेलंगाना पुलिस ने नेशनल हाईवे पर नाकेबंदी कर गिरफ्तार कर लिया. दोनों महिला नक्सलियों का नाम मदकम उनकी उर्फ कमला और मीका अनीता है. मदकम उनकी उर्फ कमला दंडकारण्य उप क्षेत्र की डॉक्टर टीम की कमांडर है. महिला नक्सली मीका अनीता क्रांतिकारी आदिवासी मनहाई संघ की अध्यक्ष है.


Surguja: सरगुजा के मैनपाट इलाके में 10 हाथियों का आतंक, मकान और फसल को किया क्षतिग्रस्त


बोलेरो से 50 डेटोनेटर, 50 जिलेटिन की छड़, वोटर ID जब्त


दोनों ही महिला नक्सलियों पर छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की कई बड़ी वारदातों में शामिल रहने का आरोप है. अन्य तीन नक्सली समर्थक पुरुष भी नक्सलियों के लिए शहरी नेटवर्क का काम करते थे. तीनों पर नक्सलियों की सप्लाई टीम में भी शामिल होने का आरोप है. बोलेरो से 50 डेटोनेटर, 50 जिलेटिन की छड़ और 74 हजार नगदी के साथ नक्सली साहित्य, मोबाइल फोन और वोटर आईडी पुलिस ने बरामद किया है. तेलंगाना पुलिस के अफसरों ने बताया कि नक्सल समर्थकों में कांग्रेसी नेता लंबे समय से बीजापुर और भोपालपटनम एरिया में काम कर रहा था.




बीजापुर के कांग्रेसी नेता पर नक्सल समर्थक का लगा आरोप


पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद पांचों को आज मीडिया के सामने पेश किया. बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों से पूछताछ के लिए बस्तर से भी एक पुलिस टीम रवाना की गई है. टीम दोनों महिला नक्सलियों के साथ गिरफ्तार कांग्रेसी नेता और अन्य दो नक्सली समर्थकों से भी छत्तीसगढ़ में किए गए नक्सली घटना की पूछताछ करेगी. आईजी ने कहा कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार नक्सलियों से कई अहम जानकारी मिलने की उम्मीद है. फिलहाल तेलंगाना गई पुलिस टीम की वापसी का इंतजार है. 


Chhattisgarh Politics: छत्तीसगढ़ में खराब सड़क को लेकर बीजेपी का प्रदर्शन, पदयात्रा से सरकार को घेरने की कोशिश