Chhattisgarh News: कांग्रेस ने केंद्र सरकार से मांग की थी कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार ऐसे स्थान पर कराया जाए जहां उनका स्मारक बनाया जा सके. केंद्र ने जमीन आवंटन पर सहमित जता दी लेकिन पूर्व पीएम का अंतिम संस्कार निगम बोध घाट पर कराया गया जिसको लेकर कांग्रेस बिफरी हुई है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने तंज करते हुए कहा,''मोदीजी मृत्यु शास्वत सत्य है, मगर अहंकार क्षणभंगूर.''
दीपक बैज ने 'एक्स' पर लिखा, '' डॉ. मनमोहन सिंह जी, जिनका जीवन भारत की सेवा और विकास को समर्पित रहा. उनके अंतिम संस्कार व स्मारक के लिए स्थान न देना केवल निंदनीय ही नहीं बल्कि भारतीय लोकतंत्र और सामाजिक मूल्यों का घोर अपमान है. एक ऐसा व्यक्ति जिसने अपनी नीतियों से भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान दिलाई, आज उसकी स्मृति को इस तरह ठुकराना भाजपा सरकार की संकीर्ण मानसिकता और असंवेदनशीलता को उजागर करता है.''
देशवासियों की भावनाओं को पहुंचा ठेस - दीपक बैज
उन्होंने आगे लिखा, '' यह फैसला उन लाखों भारतीयों की भावनाओं को ठेस पहुंचाता है, जिन्होंने डॉ. सिंह को एक आदर्श नेता और सच्चा देशभक्त माना. प्रधानमंत्री मोदी जी, इस निर्णय से न केवल डॉ. मनमोहन सिंह जी का योगदान अपमानित हो रहा है, बल्कि यह भारतीय राजनीति के मानवीय और नैतिक पक्ष को भी शर्मसार कर रहा है. डॉ. सिंह जी के नाम पर स्मारक बनाना और उनके योगदान को अमर करना हर भारतीय का कर्तव्य है. इतिहास ऐसे फैसलों को माफ नहीं करता.''
मनमोहन सिंह की सादगी अविश्वसनीय - दीपक बैज
छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रमुख दीपक बैज ने साथ ही कहा कि मनमोहन सिंह जी 10 साल तक देश के प्रधानमंत्री रहे. उनके कार्यों को याद करें तो उन्होंने सूचना का अधिकार, शिक्षा का अधिकार आदि जैसे कानून लाए. उनकी सादगी और सरलता अविश्वसनीय है. आज के समय में कोई इतना सीधा, सरल नेता रहे यह अविरल है. निश्चित रूप से उन्होंने देश की अर्थव्यवस्था को बढ़ाने में योगदान दिया है, इसे कभी भुलाया नहीं जा सकता.
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर में भीषण सड़क हादसा, बाइक- स्कॉर्पियो की टक्कर के बाद 5 लोगों की मौत