Surajpur Double Murder: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में हिंसक घटना को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. सोमवार को राजीव भवन जगदलपुर में पीसीसी चीफ ने साय सरकार पर सूरजपुर की घटना को लेकर जमकर निशाना साधा.


दीपक बैज ने कहा कि बीजेपी ने छत्तीसगढ़ को अपराध का गढ़ बना दिया है. दीपक बैज ने सूरजपुर घटना की न्यायिक जांच कराने की मांग भी की. साथ ही साय सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने सरकार को चुल्लू भर पानी में डूबकर मर जाने तक की बात कह दी. इसके साथ ही दीपक बैज ने सीएम साय से गृह मंत्री विजय शर्मा को बर्खास्त करने की भी मांग की.


सूरजपुर घटना को लेकर न्यायिक जांच की मांग


पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल है. अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि कानून से बेख़ौफ़ होकर घटना को अंजाम दे रहे हैं. कवर्धा के बाद सूरजपुर में घटना घटी है. सूरजपुर की घटना काफी निंदनीय है और इस घटना की न्यायिक जांच होनी चाहिए. दीपक बैज ने कहा कि आज सूरजपुर में घटना हुई है और कल कहां फिर नई घटना घटेगी इसका कोई पता नहीं है. पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमराई हुई है.


पीसीसी अध्यक्ष ने प्रदेश में बढ़ते अपराधों को लेकर गृहमंत्री को इसका जिम्मेदार माना है और मुख्यमंत्री से गृहमंत्री को बर्खास्त करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि इस घटना के न्यायिक जांच होनी चाहिए और अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए इन अपराधियों पर प्रशासन द्वारा कार्यवाही नहीं करने के चलते गुस्सायी भीड़ कानून को अपने हाथ में ले रही है. हालांकि पीसीसी अध्यक्ष के इस बयान के बाद बीजेपी के किसी भी बड़े नेता का बयान सामने नहीं आया है.


ये भी पढ़ें-


बस्तर में नहीं होता रावण दहन, यहां दशहरा पर क्यों निभाई जाती है विशालकाय रथ चुराने की परंपरा?