Congress Leader Ramesh Warlyani Died: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमेश वर्ल्यानी का निधन हो गया है. रमेश वर्ल्यानी को दो दिन पहले दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उनका दिल्ली के अस्पताल में इलाज चल रहा था. रविवार दोपहर उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके निधन के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस में शोक की लहर है. इससे पहले दिल का दौरा पड़ने पर उन्हें रायपुर से दिल्ली एयरलिफ्ट किया गया था.
दरअसल रमेश वर्ल्यानी को दो दिन पहले दिल का दौरा पड़ने के बाद राजधानी रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन डॉक्टरों के सलाह पर वर्ल्यानी को दिल्ली एयरलिफ्ट किया गया था. आपको बता दें कि 1977 में रायपुर ग्रामीण से समाजवादी पार्टी से रमेश वर्ल्यानी विधायक रह चुके थे. वे 1980 में कांग्रेस में शामिल हो गए थे. इसके बाद कांग्रेस में कई जिम्मेदार पदों पर रहे. रमेश वर्ल्यानी आर्थिक मामलों के अच्छे जानकार थे.
आज होगा अंतिम संस्कार
परिजनों के मुताबिक रमेश वर्ल्यानी का पार्थिव शरीर रविवार रात रायपुर पहुंचा. उनकी अंतिम यात्रा आज दोपहर उनके निवास टैगोर नगर से मारवाड़ी श्मशान घाट पहुंचेगी. इसके लिए पूरी तैयारी की जा चुकी है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस के सभी दिग्गज नेता अंतिम यात्रा में शामिल हो सकते हैं.
सीएम भूपेश बघेल ने जताया शोक
रमेश वर्ल्यानी के निधन पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने शोक जताया है. सीएम ने ट्विटर पर लिखा "पूर्व विधायक, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश वर्ल्यानी जी का निधन शोक संतप्त करने वाला है. वे आर्थिक मामलों के अच्छे जानकार थे. मैं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रहते हुए और अब भी उनसे समय समय पर सलाह मशविरा करता रहा. ईश्वर उनके परिजनों को यह दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति:"
ये भी पढ़ें-
Chhattisgarh News: कवर्धा में गन्ने के 100 एकड़ के खेतों में लगी भीषण आग, 70 लाख से ज्यादा का नुकसान