Bilaspur News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में दिनदहाड़े कांग्रेस के एक पूर्व महामंत्री संजीव त्रिपाठी की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. जिस समय हमलावरों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया उस समय संजीव त्रिपाठी अपनी कार में सवार थे. हमलावरों ने पहले कार रुकवाई और उसके बाद ड्राइविंग सीट पर बैठे संजीव त्रिपाठी के सिर पर गोली मार दी, जिससे संजीव त्रिपाठी की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही बिलासपुर एसएसपी पारुल माथुर समेत बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए.


कांग्रेस के पूर्व महामंत्री की गोली मारकर हत्या
जानकारी के मुताबिक यह घटना सकरी थाना क्षेत्र की है. कांग्रेस के पूर्व महामंत्री संजीव त्रिपाठी अपनी फॉर्च्यूनर कार से सकरी बाईपास रोड से कहीं जा रहे थे उसी दरमियान दो से तीन लोग मुंह पर कपड़ा बांधकर वहां पहुंच गये. पहले उन्होंने गाड़ी को रुकवाया, जैसे ही गाड़ी रुकी हमलावरों ने संजीव त्रिपाठी को गोली मार दी. संजीव त्रिपाठी के सिर में गोली लगने से ड्राइविंग सीट पर ही उनकी मौत हो गई है. इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. जानकारी लगते ही तत्काल बिलासपुर की एसएसपी पारुल माथुर समेत बड़े अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की.



आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने शहर में की नाकाबंदी
कांग्रेस नेता की हत्या के बाद छत्तीसगढ़ में राजनीति गरमा गई है. वहीं, पुलिस उन तमाम बिंदुओं की जांच कर रही है जो इस हत्या की वारदात से जुड़े हुए हैं. पुलिस घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है साथ ही आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है. हालांकि अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस हत्या की वजह क्या है. पुलिस ने शहर में नाकाबंदी भी कर दी है. 


इस हत्या के बाद बीजेपी ने प्रदेश सरकार को घेरा
बिलासपुर में कांग्रेस नेता की दिनदहाड़े अंधाधुंध फायरिंग कर हत्या की वारदात को अंजाम देने की घटना पर बीजेपी के पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कांग्रेस की भूपेश सरकार को जमकर कटघरे में खड़ा किया है. धरमलाल कौशिक ने कहा कि छत्तीसगढ़ में अब सरकार का राज नहीं गुंडाराज है. उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस के नेता सुरक्षित नहीं तो जनता का क्या होगा. कांग्रेस गौरव दिवस मनाने में लगी है और कांग्रेस नेताओं की हत्या हो रही है.


इसे भी पढ़ें:


India China Faceoff: तवांग झड़प को लेकर छत्तीसगढ़ के सीएम बघेल ने केंद्र पर साधा निशाना, पूछा- चुप क्यों है सरकार?