छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में नेताओं के बीच जमकर हंगामा हुआ. नेताओं की झड़प के चलते जिलेभर में तनाव की स्थिति है. एक कांग्रेसी नेता के साथ चाकूबाजी भी हो गई है. नेता ने थाने में ही उसके ऊपर चाकू से हमला करने का आरोप लगाया है. इस मामले में पुलिस प्रशासन पर भी अब सवाल उठने लगे हैं. घटना के बाद जिले में स्थिति तनावपूर्ण है. पुलिस ने मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
थाने में कांग्रेसी नेता पर चाकू से हमला
कसडोल में माहौल गर्मा गया है वहीं कांग्रेस के नेता योगेश बंजारे पर चाकूबाजी ने इस मामले को और तुल दिया है और बुधवार रात को जमकर हंगामा हुआ है. खून से लथपथ कांग्रेसी नेता ने थाने में हंगामा किया इसके बाद बड़ी संख्या कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने थाने हंगामा किया फिर पुलिस ने नेता को हॉस्पिटल में भर्ती कराया. उसके बाद मामले को शांत कराया.
उपचुनाव के बाद से जिले में गरमाया है माहौल
चाकूबाजी में घायल कांग्रेस नेता योगेश बंजारे ने साफ तौर पर कहा है कि चाकूबाजी की घटना थाना परिसर के अंदर ही हुई है और जब वे नगरपंचायत के सामने थे गुजर रहे थे उसी दौरान एक कार मे तलवार चाकू और पिस्टल देखा. इसकी सूचना थाना प्रभारी को देने गया था. इसी दौरान लोग पहुंचे और मेरे ऊपर ईंट से हमला किया और उसके बाद चाकू मारा गया और इस दौरान थाना प्रभारी सहित पुलिस की टीम मौजूद थी.
पुलिस ने कहा थाने में नहीं हुई है चाकूबाजी
इस मामले में पुलिस ने एक्शन लिया है. अब तक 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है. बाकी आरोपियों की तलाश में जुट गई है. जिले के एसएसपी दीपक झा ने बताया कि दो पक्षों के समर्थक के बीच झड़प हो गई थी. इसके बाद पुलिस ने मामले को शांत करवाया है. आर्म्स एक्ट के तहत अभी तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बाकी लोगों की तलाश जारी है.
वहीं एसएसपी ने ये भी स्पष्ट किया है कि थाने में चाकूबाजी हुई है ये बिलकुल गलत है. एडिशनल एसपी खुद वहां मौजूद थे. उन्होंने खुद सारे सीसीटीवी फुटेज देखें है. झड़प और मारपीट बाहर हुई है. उन्होंने आगे ये भी कहा कि योगेश बंजारे पर नगर पंचायत पास दूसरे गुट ने चाकू से हमला किया है.
इसे भी पढ़ें: