Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. जांजगीर-चांपा जिले के एक कांग्रेस नेता ने अपने परिवार के साथ खुदकुशी कर ली है. कांग्रेस नेता ने पत्नी और दो बेटों के साथ जहर खाकर सुसाइड कर लिया है. इस हादसे में बड़े बेटे की तुरंत मौत हो गई. जबकि कांग्रेस नेता, उनकी पत्नी और छोटे बेटे के गंभीर हालत में बिलासपुर के सिम्स अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां आज रविवार (1 सितंबर) की सुबह तीनों ने दम तोड़ दिया.


मिली जानकारी के अनुसार, इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. वहीं मृतकों की पहचान कांग्रेस नेता पंचराम यादव (66 साल), उनकी पत्नी दिनेश नंदनी यादव (55 साल), बड़ा बेटा नीरज यादव (28 साल) और छोटा बेटा सूरज यादव (25 साल) के रूप में हुई है. इन सभी ने 30 अगस्त को एक साथ जहर खाया था.


इस वजह से की आत्महत्या
अशंका जताई जा रही है कि पूरा परिवार कर्ज से परेशान था और इसी से परेशान से होकर उन्होंने यह कदम उठाया. बता दें कांग्रेस नेता ठेकेदारी का काम करते थे. इसके अलावा बेटों के फेब्रिकेशन के काम में भी हाथ बंटाते थे. वहीं पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि घटना से पहले उन्होंने सामने दरवाजे पर ताला लगा दिया था और पीछे के दरवाजे से अंदर जाकर वहां का दरवाजा भी अंदर से बंद कर लिया था.


वहीं हादसे का पता तब चला जब पड़ोस में रहने वाली एक लड़की उनके घर आई. लड़की के दो-तीन बार आवाज लगाने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला, तो उसने आसपास के लोगों को बताया. इसके बाद जब पड़ोसी और उनके रिश्तेदार घर के अंदर गए तो सभी हैरान रह गए.


(जेपी त्रिपाठी की रिपोर्ट)



ये भी पढ़ें: रायपुर: नशीला पदार्थ मिलाकर पहले पिलाई कोल्ड ड्रिंक, फिर बस के अंदर लूट ली बुजुर्ग महिला की इज्जत