Chhattisgarh: टीएस सिंहदेव ने विष्णु देव साय को दी शुभकामनाएं, कहा- 'उम्मीद है पिछड़े क्षेत्रों को देंगे प्राथमिकता'
Vishnu Deo Sai: छत्तीसगढ़ का सीएम चुने जाने के बाद विष्णु देव साय के लिए बधाई का तांता लग गया है. राज्य के पूर्व सीएम और पूर्व डिप्टी सीएम ने भी उनके लिए बधाई संदेश लिखा है.
Chhattisgarh News: विष्णु देव साय के सीएम चुने जाने पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव (TS Singhdeo) ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं और साथ ही उम्मीद जताई है कि विष्णु देव राज्य के विकास के लिए काम करेंगे और विशेषकर विकास की दृष्टि से पिछड़े हुए क्षेत्रों पर भी ध्यान देंगे.
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में टीएस सिंहदेव ने कहा, "मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं. अब वह भारतीय जनता पार्टी के नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ के सीएम के रूप में काम करेंगे. हमलोग उम्मीद करेंगे कि सरगुजा अंचल के साथ पूरे राज्य के विकास के लिए, विशेषकर वे क्षेत्र जो तुलनात्मक विकास की दृष्टि से पीछे रह गए हैं, उन्हें प्राथमिकता देंगे और सभी को साथ लेकर चलेंगे.''
न्याय की यात्रा जारी रखेंगे, ऐसी उम्मीद - भूपेश बघेल
सिंहदेव ने 'एक्स' के जरिए भी विष्णुदेव को बधाई दी और उन्हें एक सरल नेता बताया. सिंहदेव ने लिखा, ''वरिष्ठ भाजपा नेता, सरल स्वभाव के कुनकुरी विधायक श्री विष्णु देव साय जी को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के रूप में चुने जाने के लिए शुभकामनाएं. आप सरगुजा अंचल के साथ-साथ प्रदेश के विकास के लिए पूरी श्रद्धा और निष्ठा से काम करेंगे ऐसी उम्मीद करता हूं.'' पूर्व डिप्टी सीएम से पहले पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने भी बधाई देते हुए कहा कि उम्मीद है कि वह छत्तीसगढ़ की न्याय और प्रगति की यात्रा को आगे ले जाएंगे.
दीपक बैज ने भी दी बधाई
छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने भी विष्णु देव साय को बधाई दी और 'एक्स' पर लिखा, ''श्री विष्णु देव साय को भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने पर बधाई, शुभकामनाएं. मुख्यमंत्री क़े रूप मे आप जनता से किये वादों को पूरा कर जन अपेक्षाओं पर खरा उतरें.'' विष्णु देव साय ने अपने चयन के बाद राज्यपाल से राजभवन में जाकर मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया है. बीजेपी ने राज्य के लिए दो डिप्टी सीएम का भी एलान किया है.
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh: विष्णु देव साय ने राज्यपाल से की मुलाकात, छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने का पेश किया दावा