(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: थानेदार को 'रिश्वत' का पाठ सिखाते दिखे कांग्रेस विधायक बृहस्पति सिंह, वीडियो वायरल
MLA's Viral Video : छत्तीसगढ़ के कांग्रेस विधायक बृहस्पति सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में वह थानेदार को रिश्वत लेने का पाठ पढ़ा रहे हैं.बृहस्पति सिंह अपने बिगड़े बोल के लिए ख्यात हैं.
Balrampur-Ramanujganj : बलरामपुर-रामानुजगंज से कांग्रेस के विधायक बृहस्पति सिंह अपने बिगड़े बोल और अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बदसलूकी और गाली-गलौज को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. इस बार सोमवार को विधायक का फिर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें विधायक सिंह अपने इलाक़े के विजयनगर पुलिस चौकी प्रभारी को फ़ोन में स्पीकर ऑन करके ये कहते सुने जा रहे हैं कि 5-7 हज़ार रिश्वत ले लो पर 50 हजार रुपये रिश्वत लोगे तो ठीक नहीं है. विधायक के इस वीडियो के वायरल होने के बाद ये चर्चा तेज हो गई है कि जब नेता ही रिश्वत को बढ़ावा देंगे तो ऐसे में आम इंसान इसकी शिकायत आखिर किससे करेगा ?
इस मामले को लेकर वीडियो वायरल
जिले के रामानुजगंज से कांग्रेस विधायक के पास एक महिला अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ पहुंची. शिकायत में महिला ने बताया कि उसके पति के खिलाफ विजयनगर पुलिस चौकी में धारा 354 और 376 का अपराध दर्ज हुआ था. जिसके बाद पुलिस वालों ने पहले उसके पति को इस मामले में बचाने के लिए दलाल के माध्यम से 50 हजार रुपये लिए. बाद में पुलिस वाले ने 7 हजार रुपये अलग से लिए हैं. जिसके बाद विधायक बृहस्पति सिंह ने विजयनगर पुलिस चौकी प्रभारी धीरेन्द्र बंजारे को फोन लगाया. उसके बाद उन्होंने बात की शुरुआत ही भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने से की. विधायक ने कहा कि आप लोग 5-7 हजार किसी से ले लेते हो, तो मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है. लेकिन एक महिला भटक रही है और आप उससे 50 हजार रुपये ले लिए हो, ये सही नहीं है.
'मैं विधायक बदनाम हो जाता हूं...'
विधायक ने विजयनगर पुलिस चौकी प्रभारी से 5-7 हजार वाली रकम रखकर दलाल के माध्यम से ली गई 50 हजार की रकम वापस कराने की बात कही. साथ ही कहा कि छोटी रकम से कोई फर्क नहीं पड़ता पर 50 हजार अगर वापस नहीं हुए तो मैं अगर इस मामले को उठाऊंगा तो फिर बड़े अधिकारी जांच करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि दलाल के माध्यम से दी गई 50 हजार रुपये इन लोगों को वापस कराइए या तो दलाल पर एफआईआर कराकर अंदर करिए. इतना ही नहीं विधायक ने कहा कि मैं ऐसा करता हूं तो लोग कहते हैं कि मैं हमेशा अधिकारी, कर्मचारी से लड़ता झगड़ता रहता हूं. अंत में फोन बंद करने के बाद पीड़ित पक्ष को ढांढस बंधाते हुए विधायक बृहस्पति सिंह ने कहा कि तुम लोग का रुपया वापस हो जाएगा, नहीं तो इनको निपटा देंगे.
चंद दिनों पहले विवाद में आए थे विधायक
कांग्रेस विधायक बृहस्पति सिंह कुछ दिनों पहले उस वक्त सुर्खियों में आए थे, जब किसानों की समस्या को लेकर वो रामानुगंज के सहकारी बैंक पहुंचे थे और अधिकारी कर्मचारी को बैंक से बाहर निकाल कर विधायक ने थप्पड़ से दोनों की पिटाई कर दी थी. जिसके बाद सरकारी बैंक यूनियन ने आईजी से विधायक के खिलाफ अपराध दर्ज करने की मांग कर धरना- प्रदर्शन शुरू कर दिया था. अभी वो मामला ठंडा ही नहीं हुआ था कि भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाले विधायक के इस वीडियो ने राजनीतिक गलियारों से लेकर सामाजिक चौपाल में धूम मचाना शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें :- Chhattisgarh: बिना छुट्टी के दफ्तर से नदारद रहने वालों पर कलेक्टर का शिकंजा, नोटिस से मचा हड़कंप