कांग्रेस विधायक डॉ विनय जायसवाल ( Congress MLA Dr Vinay Jaiswal) का धमकी भरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की सियासत गर्म है. मामला मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (Manendragarh Chirmiri Bharatpur) जिले का है. वीडियो में मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल एसईसीएल (SECL) के कर्मचारी को फोन पर उल्टा लटका देने की धमकी देते सुनाई दे रहे हैं. कर्मचारी को धमकी देने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव (BJP President Arun Sao) और चिरमिरी नगर पालिक निगम में नेता प्रतिपक्ष ने कांग्रेस विधायक पर जुबानी हमला किया है. कल चिरमिरी नगर पालिक निगम में जनसंपर्क अभियान के दौरान मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल पत्नी संग वार्ड क्रमांक 31 में रूके थे.
गंदी नाली देखकर भड़के विधायक ने दी धमकी
विधायक गंदी नाली देखकर अचानक भड़क गए. उन्होंने गाड़ी से उतरकर को फोन लगाया और एसईसीएल के कर्मचारी और सफई ठेकेदार को उल्टा लटका देने की धमकी दे डाली. आज बस्तर (Bastar) पहुंचे अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस के नेता घबराए हुए हैं. इसलिए ऊल जुलूल बयान देकर ओछी हरकतें कर रहे हैं. नगर पालिक निगम चिरमिरी के नेता प्रतिपक्ष संतोष सिंह ने कहा कि क्षेत्रीय विधायक डॉ विनय जायसवाल का दौरा था. उन्होंने सफाई के मामले में कर्मचारी को धमकाया है. उनकी पत्नी कंचन जायसवाल महापौर हैं.
विपक्ष के निशाने पर आए डॉ विनय जायसवाल
उनके क्षेत्र के अंतर्गत लगभग 150 से ऊपर सफाई कर्मचारी नगर निगम चिरमिरी क्षेत्र में कार्यरत हैं. विधायक को उनके क्षेत्र में भी गंदगी देखना चाहिए. नाली बजबजा रही है और गंदगी का अंबार है. संतोष सिंह ने कहा कि एसईसीएल केंद्र सरकार का उपक्रम है. इसलिए उसके कर्मचारियों पर दबाव बना रहे हैं. उनके अधीनस्थ राज्य सरकार और नगर निगम के अधीनस्थ कर्मचारी, सफाई कर्मचारी लगे हुए हैं. विधायक को उस क्षेत्र की भी सफाई कराना चाहिए.