Chhattisgarh News: खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में विजेता कांग्रेस की यशोदा वर्मा ने गुरुवार को पद की शपथ ली. शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मौजूद रहे. यशोदा वर्मा के विधायक चुने जाने अब छत्तीसगढ़ में 90 सीटों में से 71 सीटों पर कांग्रेस के विधायक हो गए हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पहली बार छत्तीसगढ़ में किसी राजनीतिक दल के 71 विधायक बने हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि अब हमारा लक्ष्य 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में 90 सीटों में से 71 की 71 सीट जीतने का होगा.


यशोदा वर्मा की जीत को मिलाकर कांग्रेस के हुए 71 विधायक 


हाल ही में खैरागढ़ उपचुनाव में जीत का परचम लहरानेवाली कांग्रेस की यशोदा वर्मा ने छत्तीसगढ़ी भाषा में शपथ ली. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की बेटी होने के नाते छत्तीसगढ़ी भाषा में शपथ ले रही हूं. आपको बता दें कि खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा को 20,000 से अधिक वोटों से कामयाबी मिली थी. छत्तीसगढ़ कांग्रेस के पास यशोदा वर्मा की जीत को मिलाकर अब विधायकों की संख्या 71 हो गई है.


Jashpur News: जिस पानी को मवेशी पीते है उसी को पी रहे इंसान, शुद्ध पानी के लिए तरस रहे यहां के आदिवासी


छत्तीसगढ़ में पहली बार 90 सीटों में से 71 पर कांग्रेस का कब्जा


छत्तीसगढ़ में पहली बार हुआ है कि किसी राजनीतिक दल के पास 90 सीटों में से 71 सीट पर पार्टी का विधायक है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के 71 विधायक होने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खुशी जाहिर की और कहा कि छत्तीसगढ़ में पहली बार ऐसा हुआ है. भूपेश बघेल ने कहा कि 71 सीट जीत पाना अपने आप में एक बड़ी चुनौती है. 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस का लक्ष्य 71 विधायकों के साथ बड़ी बहुमत से जीत दर्ज करना होगा.


2018 के चुनाव में 15 वर्षों से बीजेपी की सरकार को करारी हार का सामना करना पड़ा था. 2018 चुनाव में भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस को बंपर जीत मिली थी. कांग्रेस ने रिकॉर्ड तोड़ 68 सीटों पर जीत हासिल कर बीजेपी को मात्र 15 सीटों में समेट दिया था. 


Chhattisgarh: अब ऑटोमैटिक मशीन से बनेगा रेडी टू ईट फूड, हाईकोर्ट ने छत्तीसगढ़ सरकार को बड़ी राहत देते हुए पक्ष में सुनाया फैसला