Chhattisgarh Congress ने Rahul Gandhi को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव किया पारित, PCC चीफ बदलने पर हुआ ये फैसला
छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमिटी ने राहुल गांधी को फिर से राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव पारित किया है. बैठक में सर्वसम्मति से पीसीसी चीफ बदलने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष को अधिकार दिया गया है.
![Chhattisgarh Congress ने Rahul Gandhi को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव किया पारित, PCC चीफ बदलने पर हुआ ये फैसला Chhattisgarh Congress passed proposal to make Rahul Gandhi as Party President ANN Chhattisgarh Congress ने Rahul Gandhi को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव किया पारित, PCC चीफ बदलने पर हुआ ये फैसला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/18/32eb70cd4b81ebdcdba58ec098b50a1b1663492436458211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Congress New President: कांग्रेस का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा? क्या नया राष्ट्रीय अध्यक्ष गांधी परिवार से बाहर का नेता होगा? अध्यक्ष पद पर होने जा रहे चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने बड़ा फैसला लिया है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमिटी ने राहुल गांधी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव पारित किया है. आज प्रदेश कार्यालय में छत्तीसगढ़ कांग्रेस की बैठक हुई. बैठक में दो प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया गया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राहुल गांधी को फिर से कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने का प्रस्ताव रखा. दूसरे प्रस्ताव में पीसीसी चीफ बदलने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष को अधिकृत किया गया. बैठक में प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कैबिनेट मंत्री समेत 307 पीसीसी डेलिगेशन मौजूद रहे.
राहुल को फिर से राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया को बताया कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस पार्टी और राजस्थान कांग्रेस ने राहुल गांधी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव पारित किया है. अब तक दो राज्यों से प्रस्ताव आ चुके हैं और अन्य राज्यों से भी प्रस्ताव आते हैं तो राहुल जी को फिर से राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर विचार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि चुनाव के लिए बहुत कम समय बचा है. मैं समझता हूं सभी कार्यकर्ताओं की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए राहुल जी सहमति प्रदान करें. बैठक में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष सहित कार्यकारिणी सदस्यों, प्रदेश चुनाव समिति और राज्य की एआईसीसी सदस्यों को मनोनीत करने का राष्ट्रीय अध्यक्ष को अधिकार दिया गया. इन पदों के लिए चुनाव नहीं कराया जाएगा.
छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमिटी ने लिया बड़ा फैसला
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को मनोनीत करने का अधिकार दिया गया है. बैठक के बाद दोनों प्रस्ताव कांग्रेस की राष्ट्रीय सोनिया गांधी को भेजा गया है. प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने भी मीडिया से बातचीत की. उन्होंने संगठन में बदलाव की संभावना को नकार दिया. उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष और एआईसीसी डेलीगेट्स का निर्वाचन पर प्रस्ताव था. सभी 307 डेलीगेट्स ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया है कि प्रदेश का और एआईसीसी डेलीगेट्स को मनोनीत करने का अधिकार राष्ट्रीय अध्यक्ष को रहेगा. प्रस्ताव पारित कर भेज दिया गया है. नए पीसीसी चीफ के नाम पर पुनिया ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के विवेक पर है. कोई नाम या नाम का पैनल भेजने की व्यवस्था नहीं है. अगर आश्यकता समझी जाएगी तो राष्ट्रीय अध्यक्ष विवेक का इस्तेमाल करेंगे. वरना अब कोई बदलावन करने का प्रस्ताव नहीं है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)