Bastar News: बस्तर के सांसद और पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने भाजपा के द्वारा छत्तीसगढ़ के 21 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम घोषित करने को लेकर तंज कसा है. पीसीसी अध्यक्ष ने कहा कि चुनाव के डेढ़ महीने पहले दिल्ली में बैठे भाजपा के नेता प्रत्याशी का नाम फाइनल कर रहे हैं उन्होंने कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि भाजपा ऐसा कर टेस्टिंग का काम कर रही है. मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि डेढ़ महीने के भीतर भाजपा नाम भी वापस ले सकती है. क्योंकि यह पहली बार है जब इतने जल्दी भाजपा ने प्रत्याशियों का नाम घोषित किया है.
अब तक भाजपा ने घोषणा पत्र भी जारी नहीं किया है और ऐसे में प्रत्याशियों का नाम फाइनल कर लिस्ट जारी कर रही है. ऐसा कर कुल मिलाकर भाजपा टेस्टिंग का काम कर रही है, कि पहले प्रत्याशी को मैदान में उतारो और कुछ गड़बड़ लगे तो नाम वापस ले लो. उन्होंने कहा कि हमारे कांग्रेस में टिकट बांटने का काम बूथ लेवल से शुरू होकर ब्लॉक कमेटी, जिला कमेटी और प्रदेश कमेटी के बाद कांग्रेस आलाकमान फाइनल करती है और इसमें सभी की राय होती है. लेकिन दिल्ली में बैठे भाजपा के नेता वहां बैठकर नाम फाइनल कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस में ऐसा बिल्कुल भी नहीं होता है, उन्होंने कहा कि प्रत्याशियों को चुनने की प्रक्रिया कांग्रेस में चल रही है लेकिन प्रत्याशियों के नाम की घोषणा में अभी काफी समय है.
दिल्ली में बैठे भाजपा के नेता प्रत्याशियों के नाम का कर रहे चयन
दरअसल, भाजपा ने छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अभी से ही 21 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दी है. इनमें से बस्तर संभाग के दो विधानसभा के भी प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिया गया है. गुरुवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज जगदलपुर में आयोजित संकल्प शिविर में पहुंचे हुए थे. इस दौरान दीपक बैज ने भाजपा के द्वारा प्रत्याशियों के नाम घोषित करने को लेकर भाजपा पर तंज कसते हुए मीडिया को बयान दिया और कहा कि भाजपा इतनी जल्दी टिकट की घोषणा कर प्रत्याशियों के टेस्टिंग का काम कर रही है कि पहले प्रत्याशी को मैदान में उतारकर देखो यह गड़बड़ है तो नाम वापस ले लो. उन्होंने कहा कि मैं दावा के साथ कह सकता हूं कि डेढ़ महीने पहले प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर भाजपा टेस्टिंग का ही काम कर रही है.
उन्होंने यहां तक कहा कि भाजपा डिब्बे में घोषणा पत्र मांग रही है और अब तक घोषणा पत्र बना भी नहीं है, और उससे पहले प्रत्याशियों के नामों की घोषणा समझ से परे है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने इन प्रत्याशियों को टिकट देने से पहले स्थानीय स्तर पर बूथ लेवल पर ब्लॉक और जिला कमेटी यहां तक की जनता की भी राय नहीं ली और दिल्ली में बैठे लोगों ने नाम फाइनल कर दिया. लेकिन कांग्रेस ऐसा बिल्कुल भी नहीं करेगी, कांग्रेस बूथ लेवल पर, ब्लॉक लेवल पर जिला लेवल पर और प्रदेश लेवल पर रायशुमारी करने के बाद ही अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा करेंगी, हालांकि इसके लिए अभी काफी समय है.