Chhattisgarh Lok Sabh Elections 2024: लोकसभा चुनाव के लिए कुछ महीने शेष रह गए हैं, ऐसे में बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है. छत्तीसगढ़ के बस्तर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे के बाद शुक्रवार (23 फरवरी) को छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने बस्तर जिले के अलग-अलग विकासखंडों का दौरा किया और यहां बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से लेकर कांग्रेस के पदाधिकारियो के साथ चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक की. छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि चुनाव को लेकर कांग्रेस की तैयारी पूरी है, सभी कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करने का काम किया जा रहा है.
दीपक बैज ने कहा कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को जितनी सीट मिली थी उससे ज्यादा सीट लाने के लिए एक-एक कार्यकर्ता केंद्र में बैठी बीजेपी सरकार के 10 सालों की नाकामी गिनाने का काम करेगी. दीपक बैज ने कहा कि इस बार के चुनाव में योग्य और जीतने वाले उम्मीदवार को ही पार्टी टिकट देगी. वहीं बस्तर लोकसभा सीट से खुद के चुनाव लड़ने पर दीपक बैज ने कहा कि अभी इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता. कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति जिसे टिकट देगी वही चुनाव लड़ेगा. उन्होंने यह भी कहा कि वे ही नहीं बल्कि पूरे 11 सीटों पर रणनीति के साथ आलाकमान कांग्रेस के प्रत्याशी उतारेगी. उनका चुनाव लड़ना या नहीं लड़ना आलाकमान के हाथ में है. केवल बस्तर लोकसभा सीट की बात ही नहीं बल्कि पूरे 11 लोकसभा सीट में जीतने वाले प्रत्याशी को ही इस बार टिकट देने की तैयारी है.
केंद्र सरकार पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
बस्तर सांसद और छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि पिछले 10 सालों में पीएम मोदी ने देश को छलने का काम किया है. बेरोजगारी देश में चरण सीमा पार हो गई है. महंगाई आज देश में बढ़ती ही जा रही है. पेट्रोल के दाम भी आसमान छू रहे हैं. पूरे देश में आज किसान परेशान है, इसलिए आंदोलन कर रहे हैं और इन किसानों पर कार्रवाई की जा रही है, रबर की गोलियां चलाई जा रही है. दीपक बैज ने कहा कि चुनाव से पहले रुपए जुटाने के लिए बीजेपी सरकार ने इलेक्ट्रॉन बांड योजना की शुरुआत की. जो सीधे तौर पर भ्रष्टाचार का जरिया है.
इसके अलावा पीएम केयर फंड में भी भ्रष्टाचार करने का आरोप दीपक बैज ने लगाया है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी की सरकार बनते ही प्रदेश में आपराधिक मामले बढ़ गए हैं. हत्या, चोरी ,डकैती ,लूटपाट की घटना बढ़ गयी है और अपराधियों के हौसले बुलंद है. सांसद दीपक बैज ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे को लेकर कहा कि अमित शाह बुद्धिजीवी सम्मेलन से दूर भाग रहे हैंय उन्हें पता है कि सम्मेलन में 10 सालों की बातें होंगी और बुद्धिजीवी सम्मेलन में सभी बुद्धिजीवी सवाल पूछेंगे और इन सवालों के जवाब उनके पास नहीं है. इसलिए वे इस सम्मेलन से दूर भाग रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: अंबिकापुर में सोनोग्राफी का इंतजार कर रही महिला की करवानी पड़ी डिलीवरी, मृत बच्चे को दिया जन्म