Chhattisgarh: महिला आरक्षण बिल को कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने बताया ‘BJP का जुमला’, बोले- ‘संविधान बचाना है तो राहुल गांधी का...’
Mallikarjun Kharge in Raipur: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक बार फिर महिला आरक्षण विधेयक पर हमला बोला है. उन्होंने छत्तीसगढ़ के भाटापारा जिले में कहा कि महिला आरक्षण विधेयक एक 'जुमला' है.
![Chhattisgarh: महिला आरक्षण बिल को कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने बताया ‘BJP का जुमला’, बोले- ‘संविधान बचाना है तो राहुल गांधी का...’ Chhattisgarh Congress President Kharge called the Women's Reservation Bill a 'jumla of BJP', said - 'If you want to save the Constitution, then Rahul Gandhi...' Chhattisgarh: महिला आरक्षण बिल को कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने बताया ‘BJP का जुमला’, बोले- ‘संविधान बचाना है तो राहुल गांधी का...’](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/04/288f37575e96aa5ac1a506f67b89604e1693824376708124_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Raipur News: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक बार फिर महिला आरक्षण विधेयक पर हमला बोला है. बृहस्पतिवार (28 सितंबर) को उन्होंने कहा कि महिला आरक्षण विधेयक एक 'जुमला' है क्योंकि BJP सोचती है कि लोग उसे वोट देंगे और कुछ समय बाद पार्टी (BJP) द्वारा किए गए वादों को भूल जाएंगे. उन्होंने दावा किया कि यह विधेयक वर्ष 2034 तक लागू नहीं होगा.
महिला आरक्षण विधेयक पर कांग्रेस अध्यक्ष का हमला
छत्तीसगढ़ के भाटापारा जिले में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खड़गे ने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी (BJP) 15 साल में वह नहीं कर सकी जो सत्ताधारी दल कांग्रेस ने राज्य में पांच साल में किया है. उन्होंने कहा, 'छत्तीसगढ़ में किसानों, मजदूरों, महिलाओं और बच्चों के हित में कांग्रेस सरकार द्वारा किए गए कल्याणकारी कार्यों को देखकर भाजपा आश्चर्यचकित हो गई होगी.'
कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा कि, महिला आरक्षण विधेयक, जो हाल ही में संसद में पारित हुआ, कोई नई बात नहीं है क्योंकि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने पंचायत निकायों में महिलाओं के लिए आरक्षण सुनिश्चित करने के लिए संविधान में 73वां और 74वां संशोधन का मार्ग प्रशस्त किया था. महिला आरक्षण विधेयक भी एक 'जुमला' है क्योंकि वे सोचते हैं कि लोग उन्हें वोट देते हैं और कुछ समय बाद उनके द्वारा किए गए वादों को भूल जाते हैं.
2034 तक लागू नहीं होगा महिला आरक्षण विधेयक- खड़गे
कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया कि लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में एक तिहाई सीट आरक्षित करने का लक्ष्य रखने वाला यह विधेयक 2034 तक लागू नहीं होगा. खड़गे ने कहा कि कांग्रेस अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) की जनगणना चाहती है क्योंकि इससे विस्तृत जानकारी मिलेगी, जिसके आधार पर कल्याणकारी कार्यक्रम शुरू किए जा सकेंगे.
उन्होंने अपने बात को जारी रखते हुए कहा, 'हमने संसद में भी कहा है कि महिला आरक्षण विधेयक के भीतर ओबीसी को कोटा मिलना चाहिए. बीजेपी गरीबों को तबाह कर रही है और अमीरों को बढ़ावा दे रही है.’ कांग्रेस नेता ने दावा किया कि पांच प्रतिशत लोगों के पास देश की 62 प्रतिशत संपत्ति है, जबकि 50 प्रतिशत लोगों के पास केवल तीन प्रतिशत संपत्ति है.
संविधान और लोकतंत्र बचाना है तो दें राहुल गांधी का साथ
उन्होंने बीजेपी पर संविधान को नष्ट करने और उसके स्थान पर दूसरा संविधान लागू करने का प्रयास करने का भी आरोप लगाया. खड़गे ने कहा कि देश में संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए लोगों को कांग्रेस और उसके नेता राहुल गांधी का समर्थन करना होगा.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: लोकार्पण के डेढ़ साल बाद भी अधूरा पड़ा है ‘ट्राईफूड पार्क’, रोजगार की आस में निराश हुए बस्तरवासी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)