केंद्र सरकार की ओर से कथित तौर पर जारी टीकाकरण के आंकड़ों को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है. इन आंकड़ों के मुताबिक, बीजेपी शासित राज्यों का प्रदर्शन, कांग्रेस और उसके सहयोगियों के शासन वाले राज्यों से बेहतर है. इसको लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. मोहन मरकाम ने कहा कि राज्यों को वैक्सीन उपलब्ध कराना केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है. मरकाम ने ये भी कहा कि गैर बीजेपी शासित राज्यों में पर्याप्त संख्या में वैक्सीन उपलब्ध नहीं कराई गई.
मरकाम ने एजेंसी से बात करते हुए कहा, "केंद्र सरकार को राज्यों को वैक्सीन उपलब्ध करानी होती है. जिन राज्यों में बीजेपी की सरकारें हैं वहां केंद्र ने ज्यादा वैक्सीन उपलब्ध कराई और जिन राज्यों में विपक्षी दलों की सरकार हैं उन राज्यों में कम वैक्सीन उपलब्ध कराई गई है.
राज्य में टीकाकरण अभियान को लेकर उन्हेंन सीएम भूपेश बघेल की तारीफ भी की. मरकाम ने कहा कि छत्तीसगढ़ को केंद्र से जितनी भी वैक्सीन मिली. राज्य सरकार ने ये सुनिश्चित किया कि सभी के लिए वैक्सीन पर्याप्त रूप से उपलब्ध हो.
कहां कितना टीकाकरण?
टीकाकरण के आंकड़े साझा करते हुए सूत्रों ने बताया कि राजस्थान में 84.2 प्रतिशत लोगों को पहली खुराक लगा दी गई है जबकि 46.9 फीसदी आबादी का पूर्ण टीकाकरण किया जा चुका है. वहीं पश्चिम बंगाल में 86.6 प्रतिशत लोग टीके की पहली खुराक ले चुके हैं और 39.4 फीसदी लोगों का पूर्ण टीकाकरण किया जा चुका है. तमिलनाडु में यह आंकड़ा 78.1 और 42.65 फीसदी, महाराष्ट्र में 80.11 व 42.5 प्रतिशत और छत्तीसगढ़ में 83.2 तथा 47.2 फीसदी है. सूत्रों ने बताया कि झारखंड में पहली और दोनों खुराक लेने वाली आबादी का प्रतिशत क्रमश: 66.2 और 30.8 और पंजाब में 72.5 और 32.8 है.
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण की वेबसाइट के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में कोरोना की 1,64,06,721 पहली खुराक दी जा चुकी है. वही, 93,70,586 दूसरी खुराक दी गई है. इस तरह कुल 2,57,77,307 वैक्सीन की खुराक लोगों को दी जा चुकी है.
ये भी पढ़ें: