Raipur News: छत्तीसगढ़ से महाराष्ट्र की ट्रेन यात्रा अब सुपर फास्ट हो गई है. यात्रियों के 6 से 7 घंटे के सफर अब केवल 3 से 4 घंटे के भीतर ही पूरा हो जाएगा क्योंकि रविवार से इन दोनों राज्यों के बीज वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) की शुरुआत हो गई है. रविवार को नागपुर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रेन को हरी झंडी दिखा दिखा कर वंदे भारत ट्रेन को रवाना किया. इस ट्रेन के छत्तीसगढ़ पहुंचते ही सियासत शुरू हो गई. ट्रेन के किराए को लेकर कांग्रेस ने इसका विरोध जताया है.


कांग्रेस ने वंदे भारत के किराए पर जताई आपत्ति
छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने वंदे भारत ट्रेन चलाने का स्वागत तो किया लेकिन उसके भारी भरकम किराए पर आपत्ति भी जताई. ट्रेन के किराए की बात करें तो बिलासपुर से नागपुर के सफर के लिए किराया कम से कम 1075 और अधिकतम 2045 रुपये रखा गया है. इसे मंत्री ने आम आदमी की जेब पर डाका करार दिया. उन्होंने कहा कि लोकल ट्रेनों को बन्द कर भारत की भोली आम जनता की जेब से मोटी रकम वसूलने के लिए योजना बन रही है.


वंदे भारत का ढोल नगाड़े के साथ रायपुर में हुआ स्वागत 
रविवार का दिन बीजेपी के लिए उत्सव से कम नहीं था. रविवार को जब वंदे भारत एक्स्प्रेस छत्तीसगढ़ पहुंची तब से बीजेपी पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से लेकर सांस और विधायक तक ने ट्रेन के स्वागत में हर स्टॉपेज पर फूलों की वर्षा कर ट्रेन का स्वागत किया. रायपुर रेलवे स्टेशन पर हजारों की संख्या में लोग वंदे भारत ट्रेन को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़े. ढोल नगाड़े से बीजेपी ने ट्रेन का स्वागत किया. वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राजनांदगांव से ट्रेन में बैठ कर बिलासपुर तक गए. 


छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया का नारा बीजेपी की देन
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत होने को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे बड़ा उपहार दिया है. छत्तीसगढ़ को देश-दुनिया में अलग पहचान देने के लिए बीजेपी ने काम किया है. अटल बिहारी वाजपेई ने छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया है. उन्होंने कहा कि राज्य की संस्कृति सभ्यता को पूरी दुनिया में जाना जाता है. आज 'छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया' का नारा बीजेपी की देन है. ये ट्रेन सबसे तेज रफ्तार से चलती है और हाईटेक है. 


वंदे भारत में सफर करने के लिए इतना देना होगा किराया
बिलासपुर-नागपुर-बिलासपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया निर्धारित कर दिया गया है. रेलवे द्वारा जारी किराया लिस्ट के अनुसार कुल किराया बिलासपुर से रायपुर 905 रुपए, बिलासपुर से दुर्ग 1155, बिलासपुर से राजनांदगांव 1265, बिलासपुर से गोंदिया 1620, बिलापुर से नागपुर 2045, रायपुर से दुर्ग 705, रायपुर राजनांदगांव 825, रायपुर से गोंदिया 1245, रायपुर से नागपुर 1695, दुर्ग से राजनांदगांव 690, दुर्ग से गोंदिया 1125, दुर्ग से नागपुर1575, राजनांदगांव से गोंदिया 1015, राजनांदगांव से नागपुर 1460 और गोंदिया से नागपुर 950 रुपए है.


एक्सक्यूटिव क्लास का किराया
इसके अलावा एक्सक्यूटिव क्लास में कुछ राहत दिख रही है. इसमें बिलासपुर से रायपुर 470 रुपए, बिलासपुर से दुर्ग 635, बिलासपुर से राजनांदगांव 690, बिलासपुर से गोंदिया 865, बिलासपुर से नागपुर 1075, रायपुर से दुर्ग 380, रायपुर से राजनादगांव 440, रायपुर से गोंदिया 680, रायपुर से नागपुर 900, दुर्ग से राजनांदगांव 365, दुर्ग से गोंदिया 720 दुर्ग से नागपुर 845, राजनांदगांव से गोंदिया 565, राजनांदगांव से नागपुर 785 और गोंदिया से नागपुर 495 रुपए किराया देना पड़ेगा. 


यह भी पढ़ें:


Chhattisgarh News: गणतंत्र दिवस से कांग्रेस निकालेगी 'हाथ जोड़ो यात्रा', बीजेपी बोली- यह केंद्र को बदनाम करने की साजिश