Bilaspur News: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की संसद सदस्यता खत्म किये जाने को लेकर कांग्रेस (Congress) नेताओं और कार्यकर्ताओं में भारी गुस्सा है. देशभर के अलग-अलग प्रदेशों में राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेस पार्टी लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.. इस बीच राहुल गांधी के समर्थन में बिलासपुर सहित पूरे प्रदेश में कांग्रेस की तरफ से कैंपेन चलाया जा रहा है. इस कैंपेन में पार्टी के मंत्री, सांसद, विधायक और कार्यकर्ता #CGStandsWithRahulGandhi के साथ एक वीडियो मैसेज सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साध रहे हैं.


जानिए कैंपेन में क्या सवाल पूछ रहे हैं कांग्रेसी
बिलासपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय पांडे ने बताया कि इस वीडियो मैसेज में राहुल गांधी की संसद सदस्यता को रद्द करने से लेकर कारोबारी अडानी का केंद्र सरकार के साथ रिश्ते पर सवाल पूछा जा रहा है. इस कैंपेन में कांग्रेस ने कुछ सवालों की लिस्ट दी है जिसमें राहुल गांधी की लोकसभा से रद्द सदस्यता, उनको बंगला खाली करने के आदेश और कारोबारी अडानी के साथ केंद्र सरकार के संबंधों को लेकर वे सवाल पूछते हुए वीडियो अपलोड कर रहे हैं और राहुल गांधी का समर्थन कर रहे हैं.


कैंपेन को लेकर क्या बोली बीजेपी
वहीं कांग्रेस द्वारा राहुल गांधी के समर्थन में चलाए जा रहे कैंपेन को लेकर अब राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गयी है. बीजेपी के पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने इसे लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि देश का स्वरूप क्या होना चाहिए, देश कैसा होना चाहिए, इसे छोड़कर कांग्रेस केवल राहुल, राहुल, राहुल करने में लगी है. देश में लोकतंत्र भी जीवित है और राहुल गांधी भी सुरक्षित हैं. राहुल को छोड़, राहुल बचाओ का नारा छोड़, कांग्रेस को विकास कराओ का नारा छत्तीसगढ़ में लगाना चाहिए. गौरतलब है कि हाल ही में मानहानि मामले में दो साल की सजा पाए राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म कर दी गई थी.


यह भी पढ़ें: Chhattisgarh: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छाये सूरजपुर नगर के युवा उद्यमी, यूएसए की यूनिवर्सिटी देगी डी. लिट की उपाधि