(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Chhattisgarh: राहुल गांधी के समर्थन हुई मौन सत्याग्रह में ई-रिक्शा से पहुंचे कांग्रेस विधायक, CM ने क्या कहा?
Chhattisgarh Politics: छत्तीसगढ़ में आज (12 जुलाई) कांग्रेस ने बड़ा मौन सत्याग्रह किया. इसपर छत्तीसगढ़ में सियासत शुरू हो है. लेकिन कांग्रेस के नेताओं के विरोध के करने में तरीके काफी दिलचस्प दिखे.
Raipur News: मोदी (Modi) सरनेम मामले में राहुल गांधी(Rahul Gandhi) की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में कांग्रेस (Congress) पार्टी राहुल गांधी के समर्थन में खड़ी हो रही है. बुधवार (12 जुलाई) को देशभर में कांग्रेस पार्टी ने मौन सत्याग्रह कर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया है. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM bhupesh baghel)भी काला मास्क लगाकर रायपुर में मौन व्रत किया है. इस सत्याग्रह के जरिए से छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने एकजुटता दिखाने की कोशिश की है और कांग्रेस के नेता अजब गजब तरीके से अपना विरोध दर्ज कराने गांधी मैदान पहुंचे.
दरअसल राजधानी रायपुर के गांधी मैदान में बुधवार सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक कांग्रेसियों ने मौन सत्याग्रह किया है. इसमें बड़ी सा संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए. सीएम भूपेश बघेल और डिप्टी सीएम टी एस सिंहदेव अपनी कैबिनेट के साथियों के साथ धरने पर बैठे. इस दौरान कांग्रेसियों ने कई खास अंदाज में अपना विरोध दर्ज कराया है. एक कांग्रेसी कार्यकर्ता महात्मा गांधी का वेशभूषा धारण कर मौन सत्याग्रह में शामिल हुआ. इसके अलावा इसके अलावा रायपुर पश्चिम के विधायक और संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने ई- रिक्शा चलाते हुए गांधी मैदान पहुंचे. उनके साथ कुछ महिला कांग्रेसी भी रिक्शा में बैठकर धरना स्थल पहुंची.
'पारसी भी लिखते मोदी सरनेम'
कांग्रेस का मौन सत्याग्रह पूरा होने के बाद सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश की जा रही है. जनता की आवाज को बुलंद करने वालों के आवाज को बंद करने की बात हो रही है. राहुल गांधी की पदयात्रा से केंद्र सरकार दबाव में है. केंद्र सरकार घबराई हुई है. राज्यों के रिजल्ट आने से उनकी घबराहट और बढ़ गई है. इस लिए जो आवाज राहुल गांधी उठा रहे है उसे कुचलने की कोशिश की जा रही है. वहीं बीजेपी प्रदेश अरुण साव को आड़े हाथ लेते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि मोदी सरनेम तो मुसलमान ,पारसी भी लिखते है. वो लोग भी पिछड़े वर्ग के है. अग्रवाल भी लिखते और अपर क्लास के लोग भी लिखते है तो मोदी सरनेम केवल पिछड़े वर्ग के लोग नहीं लिखते. विविध जाति विविध धर्म के लोग लिखते है. अरुण साव थोड़ा ज्ञान वर्धन कर लें.
'इंदिरा गांधी का पोता डरने वाला नहीं है'
कांग्रेस के मौन सत्याग्रह में संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने भी बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. उनके कहा कि बीजेपी ने एक साजिश के तहत राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता को रद्द किया किया है. उनकी आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है. आने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को अपनी जमीन खिसकती हुई दिख रही है, इसीलिए नये-नये षड़यंत्र राहुल गांधी के खिलाफ ये लोग रच रहे हैं, लेकिन ये इन्दिरा गांधी के पोते और राजीव गांधी के पुत्र हैं, ये डरने वाले नहीं हैं और पूरा देश आज राहुल गांधी जी के साथ खड़ा है.
बीजेपी ने कहा कांग्रेस ओबीसी विरोधी पार्टी है
आपको बता दें की कांग्रेस के इस मौन सत्याग्रह को बीजेपी ने ओबीसी विरोधी बताया है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि पिछड़े वर्ग के लोगों के जख्मों पर नमक छिड़क रहे है. भूपेश बघेल और कांग्रेस. पिछड़े वर्ग को गाली देने वाले न्यायालय से सजा पाने वाले व्यक्ति के समर्थन में मौन सत्याग्रह देश के संविधान और न्यायपालिका की धज्जियां उड़ाने जैसा है. आज अगर केंद्र में कांग्रेस की सरकार रहती तो वह राहुल गांधी की चाटुकारिता के लिए शायद आपातकाल लगाने से भी नहीं चूकती जैसा कि इंदिरा गांधी के लिए लगाया गया था. कांग्रेस देश के संविधान और न्यायपालिका में विश्वास नही रखती वह केवल एक परिवार को ही सब कुछ मानती है देश की जनता भी इनकी प्राथमिकता में नहीं है.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: राहुल गांधी के समर्थन में CM भूपेश बघेल का मौन व्रत, BJP ने कहा- 'ओबीसी विरोधी है कांग्रेस'