Chhattisgarh Congress News: छत्तीसगढ़ कांग्रेस के दिग्गज नेता ताम्रध्वज साहू ने एआईसीसी के ओबीसी विभाग के अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. इसके लिए ताम्रध्वज साहू ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा पत्र भेजा है. इसकी जानकारी खुद ताम्रध्वज साहू ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर दी है.


ताम्रध्वज साहू छत्तीसगढ़ सरकार में गृहमंत्री के रूप में काम कर रहे हैं. साल 2018 में एआईसीसी ने ताम्रध्वज साहू को जिम्मेदारी सौंपते हुए कांग्रेस ओबीसी विभाग का अध्यक्ष बनाया था. ताम्रध्वज साहू कांग्रेस के ओबीसी लीडरों में बड़ा चेहरा माने जाते हैं. एक समय में ताम्रध्वज साहू छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार थे. उनकी छवि और राजनीति छवि के कारण ताम्रध्वज साहू शीर्ष नेतृत्व के करीबी माने जाते हैं.



Chhattisgarh News: यूक्रेन में फंसे 75 छात्रों ने छत्तीसगढ़ सरकार से किया संपर्क, जानिए CM भूपेश बघेल ने इसपर क्या कहा


दरअसल शुक्रवार को ताम्रध्वज साहू ने अपना इस्तीफा पत्र सोनिया गांधी को भेजा है. इसमें ताम्रध्वज साहू ने अपने कामों का जिक्र किया है. ताम्रध्वज साहू ने लिखा है  'मैंने कांग्रेस पार्टी के पक्ष में ओबीसी के प्रतिबद्ध बड़े समर्थन के साथ-साथ जमीनी स्तर पर विभाग को मजबूत करने के लिए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए लगातार अपने स्तर पर प्रयास किया है. कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को फैलाने के लिए सभी राज्यों में सभी स्तरों पर ओबीसी विभाग की समितियों का गठन किया है. आपके द्वारा सौंपी गई इस बड़े जिम्मेदारी के लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूंगा और आपके आगे के निर्देशों का पालन करने के लिए हमेशा तैयार रहूंगा. कृपया अध्यक्ष पद से मेरा त्यागपत्र स्वीकार करें.'


इसे भी पढ़ें:


 


Chhattisgarh Corona Update: छत्तीसगढ़ में गुरुवार को मिले 233 नए कोरोना मामले, एक मरीज की हुई मौत