Chhattisgarh Corona Cases: छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में मिले 131 नए कोरोना केस, जानें कितने हैं एक्टिव केस?
Chhattisgarh COVID 19 Cases: छत्तीगढ़ में पिछले 24 घंटों में 131 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जानें राज्य में कितने एक्टिव केस हैं.
Chhattisgarh Corona News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में कोरोना (Coronavirus) की रफ्तार एक बार फिर तेजी से बढ़ रही है. बुधवार को प्रदेशभर में 131 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज (Corona Patients) मिले है. इससे अब प्रदेश की पॉजिटिविटी दर बढ़कर 1.39 प्रतिशत हो गई है. एक्टिव मरीजों की संख्या 600 के करीब पहुंच गई है.
स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के मेडिकल बुलेटिन (Medical Bulletin) के अनुसार, बुधवार को 9 हजार से ज्यादा सैंपल की जांच हुई, जिसमें से 131 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं रायपुर (Raipur) में 29 और दुर्ग (Durg) जिले में 21 पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. यह संख्या पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा है. अब राज्य में कोरोना के कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 585 हो गई है. इससे पहले जून की शुरुआत में यह संख्या केवल 50 से 60 के आस पास थी.
यहां सबसे ज्यादा मामले
देशभर में सर्वाधिक कोरोना के मामले महाराष्ट्र (Maharashtra), दिल्ली, (Delhi), केरल (Kerala) और तमिलनाडु (Tamil Nadu) में है, जहां तेजी से संक्रमण फैल रहा है. इसका असर छत्तीसगढ़ में भी पड़ रहा है. महाराष्ट्र छत्तीसगढ़ का पड़ोसी राज्य है और दिल्ली में भी छत्तीसगढ़ के लोगों का लगातार आना जान लगा रहता है.
कहा जा रहा है कि बाहर से घूमकर आने वाले लोग कोरोना की चपेट में आ रहे है. बीते एक सप्ताह के भीतर बाहर से आने वाले कई लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. हालांकि, कोरोना की चपेट में आने के बावजूद लोगों को अस्पताल में भर्ती होने की नौबत कम ही आ रही है.
यह भी पढ़ें- Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर निशांत उपाध्याय का निधन, प्रशंसकों में शोक की लहर
लोगों दी जा रही यह सलाह
छत्तीसगढ़ में ज्यादातर कोरोना संक्रमित लोगों में केवल सर्दी-जुकाम के लक्षण दिख रहे हैं. वहीं, बढ़ते कोरोना संक्रमण पर राज्य के महामारी नियंत्रण विभाग के संचालक डॉ. सुभाष मिश्रा ने मीडिया से कहा है कि सावधानी बरतकर ही कोरोना महामारी को फैलने से रोका जा सकता है. इसके लिए सबसे जरूरी है कि आप भीड़भाड़ से बचे और बाहर निकलते समय मास्क पहनकर रखे और हाथ साबुन से धोते रहे. इन सावधानियों का अनिवार्य रूप से पालन करें.