Chhattisgarh Corona Cases: छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 7 कोरोना संक्रमितों की मौत, जानें कितनी है पॉजिटिविटी रेट?
छत्तीसगढ़ में कोरोना मामलों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. एक दिन में 700 नए मरीज सामने आये हैं, जबकि 7 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हो गई है. यहां जानें पूरी डिटेल.
Chhattisgarh Corona Update: छत्तीसगढ़ में कोरोना के नए आंकड़े डराने वाले हैं. पिछले 24 घंटे में 700 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं और 7 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. कोरोना की तीसरी लहर के बाद पहली बार एक दिन में 7 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा राज्य में कोरोना संक्रमण दर अब 5 प्रतिशत के करीब पहुंच गया है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोरोना की रफ्तार फिर बेकाबू होते जा रही है.
एक दिन में 700 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले
दरअसल गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना मेडिकल बुलेटिन जारी किया है. इसके अनुसार प्रदेश भर में 14 हजार 851 सैंपलों की जांच में 700 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इससे प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर बढ़कर 4.71 प्रतिशत हो गई है. राज्य के 27 जिलों में गुरुवार को कोरोना पॉजिटीव मरीज मिले हैं. इसमें सर्वाधिक केस राजधानी रायपुर में 102 और दुर्ग जिले में 101 मिले है. इसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 3596 हो गई है.
जुलाई में 16 कोरोना मरीजों की मौत
राज्य में गुरुवार को एक ही दिन में 7 कोरोना पॉजिटीव मरीजों की मौत ने स्वास्थ्य महकमे की चिंता बढ़ा दी है. इसमें राजधानी रायपुर में 4, दुर्ग 2 और बेमेतरा में 1 कोरोना पॉजिटीव मरीज की मौत हुई है.अब प्रदेशभर में कुल मौत का आंकड़ा 14 हजार 54 हो गया है. वहीं सिर्फ जुलाई महीने की बात करें तो इस महीने अबतक 16 कोरोना पॉजिटीव मरीजों की मौत हो चुकी है.
जिलेवार नए मरीजों के आंकड़े
छत्तीसगढ़ के लगभग सभी जिलों में कोरोना पॉजिटीव मरीज मिल रहे है. रोजाना कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. गुरुवार को मिले नए मरीजों की जिलेवार आंकड़े की बात करें तो रायगढ़ से 30, जांजगीर-चांपा से 33, बेमेतरा से 37, बलौदाबाजार से 42, बिलासपुर से 23, महासमुंद से 24 बालोद से 25, दंतेवाड़ा, कोंडागांव और गरियाबंद से 01-01, कांकेर से 04, कोरिया और मुंगेली से 05-05, कबीरधाम से 07, बस्तर और गौरेला पेंड्रा मरवाही से 09-09, बीजापुर से 10, बलरामपुर, जशपुर और सरगुजा से 11-11, नारायणपुर से 13, धमतरी और सूरजपुर से 19-19,कोरबा से 68 और राजनांदगांव जिले से 79 नए कोरोना पॉजिटीव मरीज मिले है.
इसे भी पढ़ें:
Jashpur News: जशपुर में शिक्षा व्यवस्था की खुली पोल, स्कूल में किताब कॉपी छोड़ श्रम कर रहे बच्चे