Chhattisgarh Corona Cases: सरगुजा संभाग में बढ़ने लगे हैं कोरोना के एक्टिव मामले, 14 लोगों के विदेश से आने के बाद स्वास्थ्य महकमा हाई अलर्ट पर
Chhattisgarh News: ओमिक्रोन वेरिएंट को लेकर छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग में हडकंप मचा हुआ. विदेशों से आने वाले लोगों की बढती संख्या के साथ ही संभाग के तीन जिलों में कोरोना के कई एक्टिव मामले मिले हैं.
Chhattisgarh News: कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट को लेकर छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग में हडकंप मचा हुआ. विदेशों से आने वाले लोगों की बढती संख्या के साथ ही संभाग के तीन जिलों में कोरोना के कई एक्टिव मामले मिले हैं. जिसके कारण अब स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप है. हालांकि, सरगुजा जिले के स्वास्थ्य महकमे ने कोरोना से निपटने के लिए हर संभव व्यवस्था दुरुस्त कर लेने का दावा किया है. लेकिन नए वेरिएंट के भय के बीच एक्टिव मरीजों की संख्या ने तीसरे वेब की संभावनाओं को प्रबल कर दिया है.
सरगुजा संभाग के पांच जिलो में कोरोना एक 13 एक्टिव मामले हैं. सरगुजा स्वास्थ्य विभाग के डीएसओ डॉ शैलेन्द्र गुप्ता से मिली जानकारी के मुताबिक, संभाग में जो 13 एक्टिव केस मिले हैं. उसमें अंबिकापुर जिले में एक एक्टिव केस है. जिसका इलाज शहर ही नहीं प्रदेश से दूर वेल्लोर में चल रहा है. इसके अलावा बलरामपुर जिले में जो तीन एक्टिव केश मिले हैं. उसमें दो क्लास 6 में पढ़ने वाली छात्राएं हैं. ये छात्राएं बलरामपुर जिले के एकलव्य आवासीय विद्यालय की छात्रा है. इसलिए इनके पॉजिटिव आने के बाद उस आवासीय विद्यालय की सभी छात्राओं के साथ स्टाफ का कोरोना टेस्ट कराया गया है. लेकिन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. फिलहाल एकलव्य कन्या छात्रावास के साथ बाल छात्रावास और इन कैंपस में लगने वाले स्कूल को बंद कर दिया गया है.
जशपुर में भी अधिक हैं एक्टिव मामले
बलरामपुर के अलावा संभाग के जशपुर में एक्टिव केस की संख्या सबसे अधिक हैं. स्वास्थ्य विभाग ने यहां पर एक्टिव केस की संख्या 9 बताई है, जिसमें किसी की बाहरी से आने की हिस्ट्री नहीं है. इसके अलावा 14 ऐसे लोगों को होम क्वारंटाइन में रखा गया है जो हाल ही में विदेश से लौटे हैं. स्वास्थ्य विभाग ने दावा किया है कि विदेश से लौटे सभी लोगों की कोरोना जांच कराने के साथ ही उनको होम क्वारंटाइन किया गया है. फिलहाल प्रारंभिक जांच में अभी तक ओमिक्रोन वेरिएंट के एक भी केस नहीं मिले हैं. लेकिन गाइड लाइन के मुताबिक 7 दिन बाद फिर से होने वाले कोरोना जांच के बाद ही ये साफ हो पायेगा कि सरगुजा संभाग ओमिक्रोन जैसे खतरनाक माने जाने वाले कोरोना वेरिएंट से सुरक्षित है या नहीं.
स्वास्थ्य विभाग ने दी ये जानकारी
गौरतलब है कि ओमिक्रोन की संभावना के कारण विदेश से आए जिन लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है, उसमें संभाग के अम्बिकापुर जिले के 7 लोग, जशपुर जिले के 3 लोग, कोरिया जिले के 3 लोग और बलरामपुर का एक व्यक्ति शामिल है. इन सब के बीच सरगुजा स्वास्थ्य विभाग के डीएसओ डॉ शैलेन्द्र गुप्ता ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने कभी ये नहीं माना था कि कोरोना समाप्त हो गया है. इसलिए संभाग के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ऑक्सीजन से लेकर मरीज को भर्ती करने की व्यवस्था दुरुस्त कर ली गई है.
ये भी पढ़ें :-
Bastar : नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों की इस जानवर से हो गई दोस्ती