Chhattisgarh Corona Cases: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. राज्य में रविवार को 46 नए मरीज मिले हैं. यहां सबसे ज्यादा 14 मामले रायगढ़ जिले में हैं. इसके साथ ही रायगढ़ कोरोना का हॉटस्पॉट बन गया है.  रविवार को 29 मरीज स्वास्थ्य होने ने बाद डिस्चार्ज हुए हैं.  इसके साथ ही अब राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 330 हो गई है.


दुर्ग और रायपुर जिले में सात-सात,  बिलासपुर में तीन, रायगढ़ में चौदह, जांजगीर चांपा में छह और सूरजपुर में चार नए मरीज मिले हैं. इसके अलावा, बस्तर, बलौदाबाजार और दंतेवाड़ा में एक-एक नए मरीज मिले हैं. 


इन आंकड़ों पर डालें एक नजर


आंकड़ों के मुताबिक, अब दुर्ग में 39, रायपुर में 66, बलौदा बाजार में 12, बिलासपुर में 35, रायगढ़ में 87, कोरबा में 14, जांजगीर चांपा में 10 और सूरजपुर में 20 मरीज हो गए है. आज 26 दिसंबर की स्थिति में प्रदेश की पाजिटिविटी रेट 0.41 प्रतिशत है. प्रदेश में आज कोरोना संक्रमित किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है. 


टी एस सिंहदेव ने लोगों से की ये अपील


बता दें कि बढ़ते संक्रमण को लेकर शनिवार को एक स्वास्थ्य विभाग की बैठक हुई है. इस बैठक के बाद टी एस सिंहदेव ने कहा कि अबतक 108 देशों में ओमिक्रोन पहुंचा है. इन देशों का ग्राफ दिखाता है कि तेज गति से इन देशों केस बढ़ा है. छत्तीसगढ़ चरों तरफ से घिर गया है. हालांकि, उन्होंने कहा, 'अगर केस बढ़ते हैं तो तो हमारे पास दूसरे लहर से ज्यादा तैयारी है. दो साल में सबको मालूम हो गया है कि कोरोना क्या है. मार्च में 2020 में कोरोना का पहला केस छत्तीसगढ़ में आया था. हल्के में मत लीजिए कोई डर की बात नहीं है. सावधानी बरतेंगे तो नियंत्रित किया जा सकता है.'


ये भी पढ़ें :-


Christmas Day Special: छत्तीसगढ़ के जशपुर में है एशिया का दूसरा सबसे बड़ा चर्च, एक साथ बैठ सकते हैं 10 हजार श्रद्धालु


Viral Video: 'दिल टूट गया है, बीपी लो है, लव का टेंशन है' कहकर सिरफिरे युवक ने बाइक को कर दिया आग के हवाले