Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले नवंबर महीने के मुकाबले दिसंबर में बढ़ने लगे हैं. रोजाना औसतन 30 मामले सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में भी 34 नए मामलों की पुष्टि हुई. इसी के साथ एक्टिव मरीजों की संख्या 300 पार हो गई. दिसंबर महीने में अबतक 613 नए मरीजों की पहचान हुई है जो कि नवंबर महीने के मुकाबले ज्यादा है. नवंबर में पूरे महीने में 700 नए मरीजों की पहचान हुई थी. दिसंबर में केवल 21 दिन में 613 मरीज सामने आ चुके हैं. वहीं कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन खतरा राज्य में बना हुआ है. हाल ही में बिलासपुर में विदेश से आए दो नागरिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़ी
राज्य में इस महीने रायगढ़ जिले में सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. प्रदेशभर में सबसे ज्यादा 77 एक्टिव मरीज रायगढ़ जिले में हैं. वहीं जिलेवार एक्टिव मरीजों की बात करें तो दुर्ग 41, राजनांदगांव 8, बालोद 5, रायपुर 37, बलौदा बाजार 10, बिलासपुर 30, रायगढ़ 77, कोरबा 12, जांजगीर चांपा 14 और सूरजपुर 13 हैं. अबतक 13 हजार 595 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. राहत की बात ये है की पिछले 24 घंटे में किसी संक्रमित की मौत नहीं हुई और इलाज के बाद 34 मरीज स्वास्थ्य हुए.
कहां कितने मामले
राज्य में में पिछले 24 घंटे के दौरान 34 नए मरीजों की पहचान के बाद कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 304 हो गई है. जिलेवार नए मरीजों की बात करें तो दुर्ग 3, रायपुर 6, बिलासपुर 3, रायगढ़ 9, कोरबा 6, जांजगीर चांपा 1, सुकमा 1, मुंगेली 2 संक्रमितों की पहचान हुई है. इसके साथ अबतक कोरोना के कुल मामलों की संख्या 10 लाख 7 हजार 446 हो गई है.
वैक्सीनेशन कितना
राहत की बात ये है कि राज्य में कोरोना टीकाकरण का आंकड़ा 3 करोड़ के पार कर गया है. कोरोना वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज मिलाकर अब तक 3 करोड़ 1 हजार 122 डोज लगाई जा चुकी है. पहली डोज के शत-प्रतिशत कवरेज से प्रदेश अब केवल 5 प्रतिशत दूर है.
ये भी पढ़ें:
दिल्ली सावधान! डेल्टा के मुकाबले 3 गुना तेजी से फैल रहा ओमिक्रॉन, राजधानी पर फिर संकट के बादल