Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में कोरोना की तेज रफ्तार लागातार जारी है. पिछले 24 घंटे में 5525 नए कोरोना पॉजfटिव मरीजों की पहचान हुई है. इसमें सर्वाधिक नए मामले राजधानी रायपुर से 1692 सामने आए हैं. वहीं इन्ही 24 घंटो में 8 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की मौत हुई है. लेकिन राहत की बात ये है शनिवार को 4240 कोरोना संक्रमित मरीज स्वास्थ्य हुए है.


प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर घटकर हुई 9.74 प्रतिशत


राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार 56 हजार 717 सैम्पलों की जांच हुई है, इनमें 5525 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और कल से प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर घटकर 9.74 प्रतिशत पर आ गई है. पिछले 24 घंटे में रायपुर 1692, दुर्ग 653, राजनादगांव 238, बिलासपुर 447, रायगढ़ 663, कोरबा 366, जांजगीर चांपा 204, सरगुजा 172, जशपुर 146, कांकेर 124 नए मरीज मिले हैं. अन्य जिलों की बात करें तो बालोद 96, बेमेतरा 20, कबीरधाम 39, धमतरी 92, बलौदा बाजार 60, महासमुंद 48, गौरेला पेंड्रा मरवाही 33, मुंगेली 64, कोरिया 64, सूरजपुर 90, बलरामपुर 43, बस्तर 27, कोंडागांव 28, दंतेवाडा 53, सुकमा 25 और नारायणपुर 24 नए मरीज मिले हैं.


एक्टिव मरीजों के मामले में राजधानी रायपुर टॉप पर


छत्तीसगढ़ के 21 जिलों में संक्रमण दर 4 प्रतिशत से अधिक है. वहीं केवल 7 जिलों हालत स्थिर हैं. राज्य के इन जिलों में कोरोना तेजी से फैल रहा है और एक्टिव मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. एक्टिव मरीजों के मामले में राजधानी रायपुर टॉप पर है, रायपुर में 8 हजार 462 सक्रिय मरीज हैं. अन्य जिलों की बात करें तो दुर्ग 4939, राजनांदगांव 1155, धमतरी 445, बलौदा बाजार 369, बिलासपुर 2441, रायगढ़ 4172, कोरबा 2047, जांजगीर चांपा 1931, सूरजपुर 773, कोरिया 495, जशपुर 1037, दंतेवाडा 344 और कांकेर 343 सक्रिय मरीज हैं. अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 32 हजार 139 हो गई है.


15 दिनों में 47 पॉजिटिव मरीजों की मौत


छत्तीसगढ़ में कोरोना से मौत का आंकड़ा भी अब तेजी से बढ़ते जा रहा है. पिछले 24 घंटे में 8 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. इसमें दुर्ग 1, रायपुर 3, रायगढ़ और कोरबा में 2-2 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हुई है. अब कुल मौत का आंकड़ा 13 हजार 647 हो गई. इसमें से 47 कोरोना संक्रमितों की मौत पिछले 15 दिनों में हुई है.


कोरोना को लेकर राहत की खबर


राहत की खबर ये है कि पिछले 4 दिनों से कोरोना पॉजिटिव मरीजों के ठीक होने की रफ्तार बढ़ गई है. पिछले 4 दिनों में 23 हजार से अधिक नए मरीज मिले, लेकिन करीब 15 हजार मरीज हुए ठीक भी हो गए है. इसके अलावा राज्य में अधिकांश कोरोना पॉजिटिव मरीज घर में रहकर इलाज ले रहे हैं. अस्पताल में मरीजों को भर्ती करने की हालात कम ही है. इससे स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है.


यह भी पढ़ें-


छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री के जीवन पर बनेगी बायोपिक फिल्म, सहदेव निभाएंगे जोगी के बचपन का किरदार


Chhattisgarh News: ATM में पैसा डालने के नाम पर बैकों को लगाया करोड़ों का चूना, ऐसे हुआ खुलासा