Chhattisgarh Corona Update: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के साथ ओमिक्रॉन के मामले बढ़ते जा रहे हैं. राज्य में पिछले 24 घंटे में 13 ओमिक्रॉन पॉजिटिव मरीज के साथ 5649 लोग कोरोना पॉजीटिव आए हैं और 15 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई है. लेकिन इस महीने दूसरी बार एक दिन नए मरीज मिलने से ज्यादा 5919 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं. वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य में कोरोना पीड़ितों की मौत की संख्या में वृद्धि पर चिंता जताई है.


इतने सैंपलों की हुई जांच


दरअसल गुरुवार को प्रदेश भर में हुए 52 हजार 411 सैंपलों की जांच में से 5649 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके बाद प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 10.78 प्रतिशत हो गई है. पिछले 24 घंटे में फिर राजधानी रायपुर में सर्वाधिक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. रायपुर में 1442 और दुर्ग में 1053 नए मरीज मिले हैं. अन्य जिलों की बात करें तो राजनांदगांव 334, धमतरी 132, बलौदा बाजार 99, बिलासपुर 256, रायगढ़ 413, कोरबा 267, जांजगीर चांपा 207, सरगुजा 129, कोरिया 131, जशपुर 187, बस्तर 156, कंकर्ब 127 और नारायणपुर में 92 नए मरीज मिले हैं. इसके बाद सक्रिय मरीजों की संख्या 31 हजार 736 हो गई है.


ओमिक्रॉन के बढ़ते मामले


छत्तीसगढ़ में गुरुवार को ओमिक्रोन में एक साथ 13 मरीज मिले हैं. इनमें राजनांदगांव से 7 ओमिक्रोन पॉजिटिव मिले, वहीं रायपुर और दुर्ग से 3-3 ओमिक्रोन मरीजों की पहचान हुई है. इनमें 13 और 17 साल के दो बच्चे भी हैं शामिल हैं. अब राज्य में कुल ओमिक्रॉन पॉजिटिव मरीजों की संख्या 21 हो गई है.


राज्य में बीते 20 दिनों में 97 लोगों की हुई मौत


छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की लागातार मौत हो रही है. इस महीने 20 जनवरी तक 97 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. वहीं पिछले 24 घंटे में 15 पॉजिटिव मरीजों की मौत हुई है. इनमें राजधानी रायपुर में सर्वाधिक 5 संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत और दुर्ग 2, कोरिया 1, बलौदाबाजार 2, बिलासपुर 1, कोरबा और जांजगीर चांपा में 2- 2 संक्रमितों की जान गई. राज्य में अबतक कुल 13 हजार 697 लोगों की मौतें हो चुकी हैं.


सीएम का निर्देश कोरोना से प्रत्येक डेथ का होगा ऑडिट


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य में कोरोना पीड़ितों की मौत की संख्या में वृद्धि पर चिंता जताई है. कोरोना से आज राज्य में 15 लोगों की मृत्यु होने की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव और स्वास्थ्य सचिव को प्रत्येक डेथ का ऑडिट कराने के निर्देश दिए हैं. सभी कलेक्टरों को इस मामले में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. कलेक्टरों को कोरोना गाइडलाइन का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने और होम आइसोलेशन वाले मरीजों की स्वास्थ्य की स्थिति पर निगरानी के लिए विशेष टीम लगाए जाने निर्देश दिए गए हैं.


यह भी पढ़ें-


Chhattisgarh By-Election: छत्तीसगढ़ में पंचायत उप चुनाव के लिए सुबह 7 बजे से मतदान शुरू, जानें सीट और प्रत्याशियों से जुड़ी पूरी डिटेल


Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के 28 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत के लिए उप-चुनाव आज, सुरक्षा के किए गये कड़े इंतजाम