चीन में कोरोना का नया वेरिएंट बीएफ -7 जमकर कहर मचा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन के साथ-साथ अन्य देशों में भी इस नए वेरिएंट ने तबाही मचाना शुरू कर दिया है. कोरोना का नया वैरीएंट बीएफ 7 ने भारत में भी दस्तक दे दी है. केंद्र सरकार कोरोना के इस  नए वेरिएंट को देखते हुए अलर्ट मोड पर है. केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग ने देश के सभी राज्यों को पत्र लिखकर वर्तमान स्थिति से अवगत कराने और कोरोना से बचाव के लिए सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं. 


31 दिसंबर को एस्पायर हो जाएंगे आरटीपीसीआर किट


इधर छत्तीसगढ़ सरकार कोरोना के नए वेरिएंड को लेकर अलर्ट मोड पर है. रोजाना लगभग पंद्रह सौ लोगों की जांच हो रही है. इसी बीच छत्तीसगढ़ स्वास्थ ने जानकारी दी है कि छत्तीसगढ़ में कोरोना जांच के लिए मंगाई गई लाखों आरटीपीसीआर किट 31 दिसंबर तक एस्पायर हो जाएगी. लंबे समय तक रखे होने की वजह से इन किट्स की एस्पायरी डेट नजदीक आ गई है.


हालांकि छत्तीसगढ़ स्वास्थ विभाग ने यह भी कहा है कि आरटीपीसीआर किट के एक्सपायर होने से उनके पास वैकल्पिक व्यवस्था है. लोगों की जांच में इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा.


आरटीपीसीआर किट की जगह वैकल्पिक व्यवस्था है सरकार के पास


महामारी नियंत्रक संचालक सुभाष मिश्रा ने बताया कि लंबे समय तक आरटीपीसीआर किट का उपयोग नहीं किये जाने पर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में रखें आरटीपीसीआर किट 31 दिसंबर को एस्पायरी हो जाएंगे.


लेकिन स्वास्थ्य विभाग के पास वैकल्पिक व्यवस्था है. लोगों की जांच में कोई फर्क नहीं पड़ेगा. हालांकि भविष्य को देखते हुए छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर दो लाख आरटीपीसीआर किट मांगने की तैयारी कर रही है. अभी छत्तीसगढ़ में रोजाना लगभग 1500 लोगों की जांच हो रही है. लोगों को डरने की जरूरत नहीं है.


विदेशों से आने वाले लोगों पर सरकार की है नजर


भारत स्वास्थ्य विभाग के अनुसार केंद्र द्वारा चीन, जापान, ब्राजील, यूके और यूएसए से आने वाले यात्रियों पर मुख्य रूप से नजर रखी जा रही है. छत्तीसगढ़ में भी यहां से आने वाले यात्रियों की सूची केंद्र सरकार की तरफ से उपलब्ध कराया जा रहा है. ऐसे यात्रियों की जांच व मानिटरिंग केंद्रीय स्तर पर हो रही है. लक्षण नजर आने दिल्ली में ही मरीजों को रोक लिया जाएगा. वहीं यात्रियों के राज्य में आने पर स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन मॉनिटरिंग करेगी.


लोगों को डरने की जरूरत नहीं, करें ये उपाय


महामारी नियंत्रक संचालक सुभाष मिश्रा ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अभी कोरोना के हालात नियंत्रण में हैं लोगों को डरने की आवश्यकता नहीं है लेकिन हां लोगों को अगर सर्दी, खांसी, बुखार के लक्षण दिख रहा है तो वह तत्काल डॉक्टर के पास जाकर इलाज कराएं और कोरोना की जांच जरूर कराएं.


लोगों को अपने स्तर पर सावधानी बरतने की आवश्यकता है. लोग मास्क पहनकर रहे, शारीरिक दूरी बनाएं, जिन्होंने अभी तक कोरोना का टीका नहीं लगवाया है जल्द ही टीका लगवाए. इतना ही नहीं जिन लोगों ने दोनों टीका लगवा लिया है वह बूस्टर दोस्त जरूर लगवाएं. आपकी सावधानी ही आपका बचाव करेगी.


यह भी पढ़ें:


Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के नशा विरोधी 'निजात अभियान' का अमेरिकी IACP अवार्ड में चयन, पहले 30 बेस्ट अभियानों में शामिल