Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ती जा रही है, इससे अब मंत्रालय के काम भी अब पटरी पर लौटने लगी है. सामान्य प्रशासन विभाग ने मंत्रालय और सभी विभागाध्यक्ष कार्यालयों में लगाई गई पाबंदी हटाई जा रही है. नए आदेश के मुताबिक 31 जनवरी से तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की 50 फीसदी उपस्थिति के दफ्तर पहुंचने के निर्देश दिए हैं. इससे पहले एक तिहाई उपस्थिति में मंत्रालय का संचालन की अनुमति थी.


दरअसल शनिवार को सामान्य प्रशासन विभाग ने कोरोना की वर्तमान स्थिति की समीक्षा के बाद निर्णय लिया है. पिछले एक सप्ताह से कोरोना के नए मरीजों की संख्या घटती जा रही है. इसके अलावा कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इससे कोरोना को लेकर राहत मिलती जा रहे है. अब सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव तथा समस्त विभागाध्यक्षों को इस संबंध में शनिवार को मंत्रालय से निर्देश जारी कर दिए गए हैं.




सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी किए गए निर्देश में कहा गया है कि, कोरोना वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए आम जनता के कार्यों के जल्दी निराकरण किए जाने के लिए मंत्रालय एवं समस्त विभागाध्यक्ष कार्यालयों में शासकीय कार्य संचालन 31 जनवरी 2022 से तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को 50 फीसदी तक बुलाया जाएगा. इसके लिए अलग से संबंधित विभाग द्वारा रोस्टर बनाते हुए ड्यूटी लगाई जाएगी.


मंत्रालय में बाहरी व्यक्तियों के एंट्री बंद


आदेश में कहा गया है के सभी अधिकारी और कर्मचारी फेस मास्क का उपयोग करें, साथ ही वर्तमान में कोरोना के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सार्वजनिक बसों के स्थान पर अधिकारी-कर्मचारी निजी या विभागीय वाहनों के उपयोग को प्राथमिकता दें. निर्देश में यह भी स्पष्ट किया है कि संक्रमण को देखते हुए मंत्रालय महानदी भवन एवं विभागाध्यक्ष कार्यालय इंद्रावती भवन में बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.


इसे भी पढ़ें :


Chhattisgarh News: 3 फरवरी को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ सकते है राहुल गांधी, देश की पहली आर्थिक सहायता योजना का कर सकते हैं शुभारंभ


Chhattisgarh Corona Case: छत्तीसगढ़ में कम हुए कोरोना के नए मामले, मौत के आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता