Online Exam Of Colleges In Chhattisgarh: कोरोना वायरस (Coronavirus) ने पूरे देश में तबाही मचाने के साथ ही स्वास्थ्य से लेकर शिक्षा तक, कई क्षेत्रों को जख्म दिये. शिक्षा के क्षेत्र में भी कोरोना ने बहुत नुकसान पहुंचाया है. स्कूल लाइफ के बाद जो विद्यार्थी कॉलेज जाने का सपना देख रहे थे, वह अब बिना कॉलेज गए ही ग्रेजुएट हो जाएंगे. कोरोना ने उन विद्यार्थियों का सपनों तोड़ दिया है, जो पिछले 3 साल से कॉलेजों में ऑनलाइन परीक्षा देकर इस साल ग्रेजुएट हो जाएंगे.


कोरोना ने तोड़ा कॉलेज जाने का सपना


छत्तीसगढ़ के विश्वविद्यालयों में इस साल भी ऑनलाइन परीक्षा हो रही है. कोरोना की वजह से पिछले 3 सालों से शिक्षा के क्षेत्र में बहुत नुकसान हुए हैं. स्टूडेंट्स बिना कॉलेज गए ही पूरे 3 साल घर पर ही पढ़ाई करके और ऑनलाइन परीक्षा देकर पूरे कॉलेज की लाइफ इस साल पूरा कर लेंगे. छत्तीसगढ़ में एक लाख से ज्यादा विद्यार्थी इस साल ग्रेजुएट हो जाएंगे. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि स्कूल लाइफ के बाद कॉलेज लाइफ में जाने की जो विद्यार्थी सपना देखते थे वह अब सपना ही रह जाएगा और वह उन्होंने घर बैठे-बैठे ही कॉलेज की पूरी पढ़ाई कर ली है.


Surguja News: सरगुजा के इस गुफा में कभी रहा करती थीं देवदासी, अंदर कई तरह के चित्र अंकित, पढ़ें दिलचस्प कहानी


बिना कॉलेज गए इस साल हो जाएंगे ग्रेजुएट


कोरोना की तीसरी लहर के चलते कॉलेजो में भी कक्षाएं नहीं लग पाई थी. ऐसे में जब ऑनलाइन परीक्षा लेने का निर्णय लिया गया तो ज्यादातर स्टूडेंट्स में खुशी है. वहीं गंभीर बात ये है कि पिछले दो सालों तक लगातार परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में ही हुई है और इस साल भी यही हाल है. ऐसे में विद्यार्थी घर बैठकर दी गई परीक्षा से ही ग्रेजुएट हो जाएंगे.


स्कूल की बोर्ड परीक्षाएं ऑफ़लाइन और कॉलेज की परीक्षाएं ऑनलाइन


कोरोना संक्रमण की दर कम होने के बाद छत्तीसगढ़ में इस साल 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं ऑफलाइन ही ली गयी हैं. लेकिन कॉलेजों में जैसी शिक्षा, वैसी परीक्षा का नारा देकर एनएसयूआई के छात्र नेताओं ने सरकार के सामने ऑनलाइन परीक्षा की मांग रख दी और सरकार ने इस मांग को पूरा भी कर दिया.


कुछ ऐसे होंगी ऑनलाइन परीक्षाएं


इस साल कॉलेजो की परीक्षा की प्रक्रिया शुरू हो गई है. 2 अप्रैल से छात्रों को उत्तर पुस्तिका बांटने का काम शुरू हो गया है, जो 13 अप्रैल तक चलेगा. जिन कॉलेजो में छात्रों ने एडमिशन लिया है उन्हीं कॉलेजो से छात्रों को ऑनलाइन प्रश्नपत्र उपलब्ध कराया जा रहा है. 16 अप्रैल से परीक्षाएं शुरू होंगी और सुबह 8 बजे से पहले ही छात्रों के रजिस्टर्ड ईमेल आईडी, मोबाइल और वॉट्सएप नंबर पर प्रश्नपत्र भेजा जाएगा और उसी दिन उत्तर पुस्तिका भी जमा करनी होगी और हर हाल में दोपहर 3 बजे तक कॉलेज या यूनिवर्सिटी जहां भी परीक्षार्थी का केन्द्र हो वहां ये उत्तर पुस्तिका जमा कर सकते हैं. घर बैठे उत्तर लिखने के लिए करीब 7 घंटे का समय छात्रों को मिलेगा.


Chhattisgarh News: कोरबा के 36 इंच के मयंक ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, अजब है इस लिटिल मोटिवेटर की कहानी