Chhattisgarh Corona News: छत्तीसगढ़ में थमने लगा कोरोना का कहर, जानें राज्य में कितनी है पॉजिटिविटी रेट?
Chhattisgarh Corona News: छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर अब थमता हुआ दिखाई दे रहा है. छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण दर में गिरावट दर्ज की गई है. यहां संक्रमण दर घटकर अब 2.69 फीसदी हो गई है.
Chhattisgarh Coronavirus News: छत्तीसगढ़ में कोविड संक्रमण दर घटकर अब 2.69 फीसदी रह गई है. छत्तीसगढ़ में शनिवार को कोविड से तेरह मौतों की सूचना मिली थी जिससे अब ये संख्या बढ़कर 14,001 हो गई है. मेडिकल बुलेटिन के अनुसार इन 13 मौतों में से 9 मरीज ऐसे थे जिन्हें एक से अधिक बीमारी थी. दुर्ग, बालोद, बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा, सूरजपुर से संक्रमण से एक-एक मौत की पुष्टि हुई. रानांदगांव से दो रायपुर और धमतरी जिले से तीन-तीन मौत की पुष्टि हुई. स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार रायपुर में जिन तीन मरीजों की मौत हुई है उन्हें कोरोना वायरस का टीका नहीं लगाया गया था.
कोरोना से कितने मरीज हो चुके थी
राज्य में 28062 लोगों की कोरोना जांच की गई. इसमें से कुल 754 रोगियों की रिपोर्ट शनिवार को पॉजिटिव आई. राज्य में कोरोना संक्रमण से कुल 11,23,498 मरीज ठीक हो चुके हैं.
टीकाकरण के आंकड़े
इस बीच छत्तीसगढ़ में कोरोना टीकाकरण ने 3.67 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है. इनमें से 2.07 करोड़ लोग ऐसे हैं जिन्होंने वैक्सीन की पहली खुराक ली है और 1.56 करोड़ लोग ऐसे हैं जिन्होंने दोनों डोज ले ली है.
18 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग में 1.96 करोड़ लोगों को टीके की पहली डोज लगाई गई है. इसी आयु वर्ग में कुल 1.52 करोड़ लोगों को टीके की दोनों खुराक लगाई गई है. 15 से 18 वर्ष के आयु वर्ग में 10.59 लाख और 4.80 लाख लोगों को टीके की पहली और दूसरी खुराक लगाई गई.
ये भी पढ़ें-
Kawardha Bus Accident: छत्तीसगढ़ के कर्वधा में लग्जरी बस पलटी, दो दर्जन से अधिक लोग घायल, एक की मौत