Chhattisgarh Covid-19 Update: छत्तीसगढ़ में सोमवार को कोरोना वायरस के 1,292 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या 11,40,467 हो गई तथा 14 और मरीजों की जान चले जाने से मृतकों का आंकड़ा 13,951 हो गया. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि संक्रमण दर घटकर 3.46 फीसद रह गयी जो रविवार को 4.62 फीसद थी.
राज्य में एक्टिव केस 13,706
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के अनुसार सोमवार को 122 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है. जबकि 4,058 लोगों ने घरों में पृथकवास पूरा किया. अब तक 11,12,810 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. राज्य में 13,706 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में दिन में 37,372 नमूनों की जांच हुई और 1,65,24,806 परीक्षण किये जा चुके हैं.
जिलों में है इतने केस
अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को राज्य में कुल टेस्ट 37,372 हुई है. जिसमें से संक्रमण के 1,292 नए मामले आए हैं. इनमें रायपुर से 157, दुर्ग से 132, राजनांदगांव से 73, बालोद से 38, बेमेतरा से 33, कबीरधाम से 69, धमतरी से 73, बलौदाबाजार से 24, महासमुंद से 23, गरियाबंद से 17, बिलासपुर से 63, रायगढ़ से 39, कोरबा से 39, जांजगीर-चांपा से 16, मुंगेली से 83, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 16, सरगुजा से 25, कोरिया से 27, सूरजपुर से 92, बलरामपुर से 43, जशपुर से 8, बस्तर से 30, कोंडागांव से 16, दंतेवाड़ा से 13, सुकमा से 4, कांकेर से 46, नारायणपुर से 76 और बीजापुर से 17 नए कोरोना मामले सामने आए है.राज्य में 13,706 मरीज उपचाराधीन हैं.
यह भी पढ़ें-