Chhattisgarh Corona Update: छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को मिले 107 नए कोरोना मामले, नहीं हुई किसी भी मरीज की मौत
छत्तीसगढ़ में बीतें 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 107 नए मामले मिले हैं जबकि राहत कि बात यह है कि राज्य में किसी भी मरीज की मौत कोरोना से नहीं हुई है. राज्य में सबसे अधिक केस रायपुर में मिले हैं.
![Chhattisgarh Corona Update: छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को मिले 107 नए कोरोना मामले, नहीं हुई किसी भी मरीज की मौत Chhattisgarh Corona Update: 107 new corona cases found on Friday no any patient died Chhattisgarh Corona Update: छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को मिले 107 नए कोरोना मामले, नहीं हुई किसी भी मरीज की मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/05/3e0b2fb008526ae284776923e416b539_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chhattisgarh Covid-19 Update: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (Covid-19) से 107 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में शुक्रवार तक Covid-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 11,51,343 हो गई है.
शुक्रवार को नहीं हुई किसी भी मरीज की मौत
राज्य में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि शुक्रवार को छह लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 218 लोगों ने घर में पृथकवास की अवधि पूरी की. राज्य में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित किसी भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई है.
सबसे अधिक केस राजधानी रायपुर में
अधिकारियों ने बताया कि आज संक्रमण के 107 नए मामले आए हैं. इनमें रायपुर से 11, दुर्ग से पांच, राजनांदगांव से छह, बेमेतरा से एक, कबीरधाम से एक, धमतरी से दो, बलौदाबाजार से एक, बिलासपुर से 13, कोरबा से 23, जांजगीर-चांपा से एक, मुंगेली से दो, सरगुजा से दो, कोरिया से पांच, सूरजपुर से तीन, बलरामपुर से दो, जशपुर से 13, बस्तर से तीन, कोंडागांव से दो, सुकमा से दो, कांकेर से तीन और बीजापुर से छह मामले हैं.
राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या है 888
अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 11,51,343 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 11,36,425 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं. राज्य में 888 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में वायरस से संक्रमित 14,030 लोगों की मौत हुई है.
यह भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)