Chhattisgarh Corona News: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना की रफ्तार बढ़ने लगी है. पिछले कुछ दिनों से अचानक कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. पिछले 24 घंटे की बात की जाए तो छत्तीसगढ़ में 114 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं और बिलासपुर में एक मरीज की कोरोना से मौत हुई है. वहीं अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 632 पहुंच गई है.


दुर्ग संभाग में बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या


दुर्ग संभाग की बात की जाए तो पिछले 24 घंटों में दुर्ग संभाग के 5 जिलों में 19 कोरोना के मरीज मिले हैं और वहीं दुर्ग संभाग में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 151 हो गई है. पिछले 3 महीनों से यह रफ्तार थमी हुई थी लेकिन फिर से कोरोना तेजी से बढ़ने लगा है जिससे अब लोगों में चिंता बढ़ गई है.


मुख्य सचिव ने दिए हैं निर्देश


बढ़ते कोरोना के संक्रमण को देखते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने प्रदेश के सभी स्वास्थ विभाग के अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं साथ ही कोरोना के रोकथाम के लिए बेहतर कदम उठाने के लिए निर्देशित किया है और कोरोना के सभी गाइडलाइन का पालन करवाने के निर्देश दिया है. साथ ही लोगों से अपील की है कि वे मास्क लगाकर घर से निकलें और कोविड के सभी नियमों का पालन करें. स्वास्थ विभाग को यह भी निर्देश दिया है कि बुस्टर डोज तेजी से बढ़ाये.


छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना अपडेट


छत्तीसगढ़ में अब तक की कोरोना मरीजों की बात की जाए तो 11 लाख 53 हजार 470 मरीज मिल चुके हैं. इसमें से 1138802 मरीज ठीक हो चुके हैं. और वही छत्तीसगढ़ में 14036 मरीजों की कोरोनावायरस हुई है. अभी छत्तीसगढ़ में 632 कोरोना के मरीज अभी एक्टिव है.


इसे भी पढ़ें:


Bastar News: बस्तर में गोंचा महापर्व की तैयारियां शुरू, अद्भूत रस्मों के इस त्योहार को मनाने विदेशों से भी आते हैं पर्यटक


Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के इस जिले में साल भर से चल रहा आंदोलन, अपनी मांगों को लेकर डटे हुए हैं सैकड़ों ग्रामीण